Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsNewborn Baby Found Dead Near Mandal Kara in Begusarai Shocks Community

नवजात बच्ची को एनएच किनारे फेंका

बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र में एनएच-31 किनारे एक नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बच्ची की उम्र 10 से 15 दिन के बीच बताई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पहचान के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 14 Feb 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
नवजात बच्ची को एनएच किनारे फेंका

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र में मंडल कारा के समीप एनएच-31 किनारे गुरुवार की सुबह एक नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी। कोई बच्ची की उम्र 10 दिन तो कोई 15 दिन बता रहा था। जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक डी फ्रीज में रखा गया है। एसआई रविन्द्र कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष द्वारा सूचना मिली कि एक अज्ञात बच्ची का शव एनएच किनारे मिला है। वहां पहुंचकर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल पर जमा भीड़ में शामिल कई लोग आसपास स्थित निजी अस्पताल पर निशाना साध रहे थे तो वहीं कुछ लोग कलयुगी मां की ममता पर सवाल उठा रहे थे। पुलिस हर पहलू को ध्यान रखते हुए पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें