एनसीसी कैंप में कैडेट्स को दी जा रही है ट्रेनिंग
पैनल के लिए::::::बटालियन के द्वारा प्रशिक्षण सत्र 2025-26 का पहला 10 दिवसीय एनसीसी शिविर का आयोजन किया गया है। प्रशि

बरौनी। बरौनी निपनियां स्थिति एनसीसी कैंप में भागलपुर ग्रुप अंतर्गत 9 बिहार बटालियन के द्वारा प्रशिक्षण सत्र 2025-26 का पहला 10 दिवसीय एनसीसी शिविर का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण शिविर 21 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल को समाप्त होगी। इसमें लगभग 540 महिला व पुरुष एनसीसी कैडेट्स को सैन्य जीवन,अनुशासन, चुनौतीपूर्ण वातावरण के लिए खुद को तैयार करने, सीमित संसाधनों का सर्वोत्कृष्ट उपयोग करने,मैपिंग,हथियार चलाने आदि की ट्रेनिंग दी जा रही है। कर्नल दीपक कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट्स को बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण दी जा रही है। साथ ही अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।