Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsLIC Employees Protest in Begusarai for Recruitment and Union Recognition

एलआईसी कर्मियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

फोटो नं. 19, बेगूसराय मंडल कार्यालय गेट पर प्रदर्शन करते एलआईसी कर्मी। और यूनियन की आधिकारिक मान्यता की मांग लंबित है। स्टाफ की भारी कमी के कारण मौजूदा कर्मचारियों पर अत्यधिक कार्यभार है जिससे सेवाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 20 Feb 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
एलआईसी कर्मियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

बेगूसराय, निज संवाददाता। ऑल इंडिया इंश्योरेंस इम्प्लॉइज एसोसिएशन की बेगूसराय एलआईसी डिवीजन इकाई के कर्मचारियों ने गुरुवार को मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। कर्मियों ने एलआईसी मंडल कार्यालय के गेट के समीप बैठकर एक घंटे का वॉकआउट स्ट्राइक किया। प्रदर्शनकारी अभिजीत कुमार ने बताया कि तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती और यूनियन की आधिकारिक मान्यता की मांग लंबित है। स्टाफ की भारी कमी के कारण मौजूदा कर्मचारियों पर अत्यधिक कार्यभार है जिससे सेवाओं की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। गौरव ने बताया कि सरकार द्वारा बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा सौ प्रतिशत तक बढ़ाने के फैसले का विरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि एफडीआई से निजीकरण, नौकरियों की असुरक्षा और कर्मचारियों के लाभों में कटौती हो सकती है। अमित ने कहा कि एलआईसी को मुनाफे से ज्यादा अपने पालिसीधारकों के हितों को प्राथमिकता देनी चाहिए। मौके पर नरेंद्र, नरेश और वीरेंद्र आदि ने विचार रखे। यूनियन नेताओं ने प्रबंधन को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें