टीम के रहने से लेकर खाने व अभ्यास से लेकर आने-जाने के लिए राष्ट्रीय स्तर की व्यवस्था
दिनकर कला भवन बेगूसराय में जिले के शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशकों ने वॉलिंटियर्स के रूप में पाया प्रशिक्षण

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत जिला मे आयोजित होने वाले फुटबॉल गेम्स के सफ़ल आयोजन को लेकर दिनकर कला भवन बेगूसराय में वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण दिया गया। एडीएम बृज किशोर चौधरी ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत बेगूसराय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट बेगूसराय के लिए ऐतिहासिक बनने जा रहा है। इससे बेगूसराय को एक अलग पहचान मिलेगी। जिला खेल अधिकारी ऐश्वर्य कश्यप ने बताया कि पुरुषों में मेघालय, बिहार, झारखंड,पश्चिम बंगाल,चंडीगढ़, दिल्ली, उड़ीसा और मिजोरम की टीम बेगूसराय आएंगी। वहीं महिला वर्ग में मणिपुर, बिहार, झारखंड, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु की टीम बेगूसराय आएंगी। बताया कि टीम के रहने से लेकर खाने तक और खेल के अभ्यास से लेकर प्रतियोगिता तक आने जाने के लिए राष्ट्रीय स्तर की व्यवस्था की जा रही है। दरभंगा के जिला खेल अधिकारी परिमल के नेतृत्व में करण कुमार, प्रणाली कुमारी और आकांक्षा कुमारी ने वॉलिंटियर्स को विस्तार से बताया। दरभंगा के जिला खेल अधिकारी ने बताया कि उन्होंने बताया कि वॉलिंटियर्स को एक किट उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें खेलो इंडिया का आईडी कार्ड, ट्रैक सूट, टीशर्ट, आदि होगा। वॉलिंटियर्स को जूता पहनना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षकों के द्वारा वॉलिंटियर्स के हर सवाल का विस्तार से जवाब दिया गया। उन्होंने कहा कि बेगूसराय में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। इसमें बालक और बालिका वर्ग की टीम यहां फुटबॉल खेलने आएगी। यह खेलो इंडिया यूथ गेम्स का 7वां संस्करण है। गर्व की बात है कि बेगूसराय को भी इसकी मेजबानी करने का मौका मिला है। देश भर के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे उनके आतिथ्य और सेवा में कोई कसर न रहे, इसलिए वॉलिंटियर्स को खिलाड़ियों के अभ्यास, मेडिकल सुविधा, आपातकालीन सेवाएं, स्वच्छता, खान-पान और तकनीकी संचार, उनके ठहराव, परिवहन और सुरक्षा को लेकर हर छोटी से छोटी बातों को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजदेव राम, डीपीओ चंदन कुमार, वरीय उप समाहर्ता फरीद आलम, कला संस्कृति युवा अधिकारी श्याम सहनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मंच संचालन गौरव कुमार पाठक ने किया। बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन हो रहा है। इसमें 4 मई से 15 मई तक बेगूसराय राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। आइओसीएल रिफाइनरी मैदान और यमुना भगत स्टेडियम बरौनी में देश भर से चयनित महिलाओं और पुरुषों की 8-8 टीमें अपने फुटबॉल खेल का प्रदर्शन करेंगी। प्रशिक्षण में शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक मिथिलेश कुमार पाण्डेय, कृष्ण मोहन कुमार, गोपाल कुमार, विकास कुमार, देवानंद कुमार, सुनील कुमार, कुंदन कुमार, सिमपल कुमारी, नीतू कुमारी सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।