Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsJob Card Camps to Start in Bachhwara for PM Awas Yojana Beneficiaries

पंचायतों में आज से शिविर लगाकर बनेगा जॉब कार्ड

बछवाड़ा में सभी 18 पंचायतों में आज से लाभुकों के जॉब कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाए जाएंगे। बीडीओ अभिषेक राज ने बताया कि पीएम आवास योजना में लाभुकों के नाम जोड़ने के लिए जॉब कार्ड होना आवश्यक है। विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 14 Feb 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
पंचायतों में आज से शिविर लगाकर बनेगा जॉब कार्ड

बछवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड के सभी 18 पंचायतों में शिविर लगाकर आज यानी शनिवार से शिविर लगाकर लाभुकों का जॉब कार्ड बनाया जाएगा। बीडीओ अभिषेक राज ने बताया कि पीएम आवास योजना की सूची में लाभुकों के नाम जोड़ने के लिए संबंधित लाभुकों का जॉब कार्ड होना जरूरी है। इसके लिए पंचायत वार विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। बीडीओ ने बताया कि 15 फरवरी को अरबा एवं कादराबाद में जॉब कार्ड बनाने के लिए शिविर की तिथि निर्धारित की गई है। 17 फरवरी को बछवाड़ा व रूदौली, 18 को चमथा- एक व चमथा- दो, 19 फरवरी को चमथा- तीन व विशनपुर, 20 फरवरी को फतेहा व रसीदपुर, 21 को रानी- दो व रानी- तीन, 22 को गोविंदपुर- तीन व भीखमचक में, 24 फरवरी को रानी- एक व दादुपुर पंचायतों में तथा 25 फरवरी को चिरंजीवीपुर व गोधना पंचायत सरकार भवन पर दिन के 10:30 बजे से विशेष कैंप में पात्र लाभुको को जाब कार्ड बनाए जाएंगे। उक्त कैंप में आने वाले लाभुको को पति का आधार कार्ड एवं पत्नी का बैंक खाता एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। वर्णित कार्य दिवस में सुबह 10:30 बजे से संध्या पांच बजे तक कार्यपालक सहायक (मनरेगा), रोजगार सेवक, आवास सहायक, विकास मित्र व किसान सलाहकार को उपस्थित रह कर जॉब कार्ड बनवाने के काम में ड्यूटी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें