Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsGun Attack on Mother-Son Duo in Begusarai 19-Year-Old Injured

घर में घुसकर मामूली विवाद में मौसेरे भाई ने मां-बेटे को मारी गोली

सदर अस्पताल में चल रहा है जख्मी मां-बेटा का इलाज... वर्षीय पुत्र आशीष कुमार है। युवक को गले में गोली लगी है जबकि जख्मी की मां 45 वर्षीया बिंदु देवी को उसके चेहरा

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 27 Jan 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर मामूली विवाद में मौसेरे भाई ने मां-बेटे को मारी गोली

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के चाणक्यनगर मोहल्ला में रविवार की देर रात बदमाश ने मां-बेटा को गोली मार दी। गोली से जख्मी युवक खगड़िया जिला के महेशखुंट थाना के इंग्लिश गांव निवासी स्व. मनोज राम का 19 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार है। युवक को गले में गोली लगी है जबकि जख्मी की मां 45 वर्षीया बिंदु देवी को उसके चेहरा को छूते हुए गोली निकल गयी। गोली के बारूद से उसका चेहरा झुलस गया। दोनों मां-बेटा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जख्मी ने बताया कि वह तीन वर्षों से बेगूसराय के नगर थाना के चाणक्यनगर मोहल्ला में किराए के मकान में रहकर बिजली मिस्त्री का काम करता है। उन्होंने बताया कि रविवार की रात उसके बड़े भाई अपने मित्र की बाइक लेकर घर आये थे। उन्होंने अपने मौसेरे भाई पर आरोप लगाते हुए बताया कि बाइक देखकर उसमें तोड़फोड़ की गयी। बाइक तोड़फोड़ का विरोध करने पर पहले उसके साथ मारपीट की गयी। जब वह जान बचाकर घर में भागा तो वह खदेड़कर घर में घुस गया व गोली चला दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान गोली गले को चीरते हुए बाहर निकल गयी जिससे उसकी जान किसी तरह बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी ने बताया कि इस क्रम में गोली के बारूद से उसकी मां के चेहरा झुलसा गया। झुलसी व जख्मी महिला का सदर अस्पताल के महिला वार्ड में इलाजरत हैं। घटना की सूचना पाकर थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर घटना के पीछे का असली राज किया है। जख्मी का कहीं आपराधिक इतिहास तो नहीं है। सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि सिर्फ युवक को गोली लगी है। उसकी मां का चेहरा बारूदस से झुलस गया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें