Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsGrand Kalash Shobha Yatra for Mahashivaratri Festival in Bihar

महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

फोटो नं. 09, महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु। महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। बाबा सुखदेव दास की स्मृति में निर्मित यज्ञशाला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 23 Feb 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

बीहट/सिमरिया धाम। बरौनी प्रखंड की अमरपुर पंचायत के गंगा प्रसाद गांव में रविवार को चार दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। बाबा सुखदेव दास की स्मृति में निर्मित यज्ञशाला मंदिर में होने वाली शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभा यात्रा में 501 कुंवारी कन्याओं के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। अनुष्ठान के मुख्य व्रती राजेश कुमार ने बताया कि हनुमानगढ़ी अयोध्या के आचार्य अमित दास समेत पांच सदस्यीय आचार्यों की टीम की मौजूदगी में शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान होना है। रविवार को गंगापूजन के बाद कलश शोभायात्रा निकाली गई। सोमवार को प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूजन शुरू होगा। विभिन्न अधिवासों के उपरांत गांव भ्रमण के बाद 26 फरवरी को प्राण-प्रतिष्ठा दी जायेगी। प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत शिव विवाह उत्सव भी मनाया जाएगा। चार दिनों तक शिवमहापुराण तथा शिव महात्म्य की कथा आचार्य अमित दास के द्वारा कही जाएगी। कलश शोभायात्रा में अजीत शास्त्री, शिवम शास्त्री, रवीन्द्र शास्त्री, अमित शास्त्री, श्यामनंदन राय, जितेन्द्र कुमार, अभय कुमार, महेश राय, गोपाल राय, पशुपति राय, रामचन्द्र राय, रामाधार राय, चंदन कुमार, सुनील राय, अरविंद राय, मनोज कुमार, अमित, राजीव, विश्वदीप, राकेश, मनीष आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें