प्राचीन भारतीय इतिहास के छात्रों का दल शैक्षणिक यात्रा के लिए वैशाली रवाना
गणेशदत्त महाविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग के छात्रों का दल वैशाली के लिए रवाना हुआ। डॉ. अनिल कुमार और डॉ. कुन्दन कुमार के नेतृत्व में 22 सदस्यीय टीम विभिन्न ऐतिहासिक...

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। गणेशदत्त महाविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग के स्नातक सत्र 2022-25 के तृतीय खण्ड के छात्रों का दल शैक्षणिक यात्रा के तहत वैशाली के लिए रवाना हुआ। विभाग के डॉ. अनिल कुमार, डॉ. कुन्दन कुमार के नेतृत्व में 22 सदस्यीय टीम वैशाली के विभिन्न पुरातात्विक, ऐतिहासिक स्थलों के शैक्षणिक अध्ययन के साथ- साथ उसका अवलोकन भी करेगी। इस संबंध में डॉ अनिल कुमार ने बताया कि गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय के प्राचीन भारतीय इतिहास पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग की यह परंपरा रही है कि उनके विषय के निहित स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर छात्रों को शैक्षणिक यात्रा का रिपोर्ट प्रस्तुत करना होता है। इसके लिए शैक्षणिक यात्रा आवश्यक है। इसी के तहत सत्र 2022-25 के पार्ट थर्ड के छात्रों को वैशाली के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। डॉ. कुन्दन कुमार ने बताया कि वैशाली कोल्हुआ स्थित अशोक स्तंभ, राजा विशाल का गढ़, वैशाली पुरातत्व संग्रहालय, शांति स्तूप, अभिषेक पुष्पकरणी सहित अन्य स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इस अवसर पर डॉ प्रशांत, पीजी छात्र बंटी कुमार, खुशी, कोमल, आशिया प्रवीण, शौर्या, सुमन, सपना, निशा, नविता, सोहित, गोलू, स्नातक छात्रा संजू कुमारी, अनुप्रिया, किशन, शफकत सबा, विजय, प्रेम प्रकाश, अमन राज, मोहन, मीनाक्षी, राजन व सत्यम कुमार शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।