Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsEnvironmental Conservation Essential for Healthy Living Begusarai Mayor Advocates Planting Trees and Cycling

वर्तमान व आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ जिंदगी देने के लिए लगाएं एक-एक पौधे: मुख्य पार्षद

बॉटम::::::::काली गयी साइकिल रैली में शामिल प्रतिभागी। बेगूसराय,निज प्रतिनिधि। वर्तमान व आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है। यह तभी संभव है जब हर आदमी अपने घर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 23 Feb 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
वर्तमान व आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ जिंदगी देने के लिए लगाएं एक-एक पौधे: मुख्य पार्षद

बेगूसराय,निज प्रतिनिधि। वर्तमान व आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है। यह तभी संभव है जब हर आदमी अपने घर के सामने कम से कम एक पौधा लगाएं। समय रहते लोग सजग नहीं हुए तो स्वच्छ हवा लेने के लिए लोगों को अपने पीठ पर ऑक्सीजन गैस का सिलेंडर लेकर चलना होगा। यह बात मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने रविवार को शहर स्थित गांधी स्टेडियम में कहीं। वे मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम एवं नेचुलरल गैस द्वारा वर्ष 2024-25 के तहत शहर में साइकिल रैली निकालने के बाद आयोजित पुरस्कार कार्यक्रम में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि इंधन बचत के लिए यह भी जरूरी है कि सप्ताह में कम से कम एक बार आप साइकिल की सवारी करें। इससे आप तो स्वस्थ्य रहेंगे ही साथ ही इंधन की भी बचत होगी। इससे पहले शहर में निकाली गयी साइकिल रैली में 750 से अधिक बच्चे शामिल हुए। स्वच्छ उर्जा अपनाएं पर्यावरण को स्वच्छ बनायें लिखा हुआ टी-शर्ट व सिर में कैप पहने बच्चे साइकिल से शहर में भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने रैली के माध्यम से लोगों को उर्जा व पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने का प्रयास किया। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को भी टी-शर्ट व कैप दिये गये। कार्यक्रम का संचालन हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा किया गया। पुरस्कार पाकर खुशी से झूमते रहे प्रश्न का सही जवाब देने वाले बच्चे शहर भ्रमण के बाद साइकिल रैली का जत्था गांधी स्टेडियम पहुंचा। वहां बच्चों के बीच इंधन संरक्षण एवं सदुपयोग को लेकर प्रश्नोत्तरी की गयी। जिन बच्चों ने सही जवाब दिया उन्हें पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाने वालों में 50 से अधिक बच्चे थे। साथ ही कार्यक्रम में शामिल बच्चों को उपहार व अल्पाहार भी दिया गया। इसके अलावा 500 लोगों के बीच एक-एक फलदार पौधे का वितरण किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों ने खुशी का इजहार किया। कार्यक्रम का क्रियान्वयन करते हुए एरिया सेल्स प्रबंधक कुंवर अविनाश ने कहा कि पर्यावरण दूषित होने का मूल कारण इंधन का सदुपयोग नहीं किया जाना है। कैनोपी के माध्यम से इंधन बचत की दी गयी जानकारी मुख्य रिजनल मैनेजर सिद्धिनाथ झा कहा है कि उर्जा संरक्षण के लिए तीन कैनोपी लगाये गये। इसमें विभिन्न उपकरणों के उपयोग करके आप इंधन बचा सकते हैं। हाई एफिसियेंसी स्टोव का भी प्रदर्शन किया गया। इससे गैस की बचत होती है। गैस का इस्तेमाल करते वक्त सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने लोगों से आगाह किया कि कंपनी द्वारा सिलेंडर लेने वक्त प्रीड डिलेवरी जरूर चेक करें। मौके पर पूर्व मुख्य पार्षद संजय कुमार, मार्केटिंग मैनेजर सुशांतनाथ, रिजनल मैनेजर कृष्ण कुमार, अशोक कुमार, उमेश कुमार के अलवा आईओसीसी व बीपीसीसी के अधिकारी भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें