केस वापस लेने के लिए थानाध्यक्ष से मिला प्रतिनिधिमंडल
फोटो नंबर: 22, नगर थानाध्यक्ष से मिलते जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, उपाध्यक्ष राजीव कुमार व अन्य।

बेगूसराय। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी व जिला पार्षद डिंपल कुमारी की ओर से अन्य दो जिला पार्षदों के खिलाफ किये गये मुकदमे की वापसी के लिए जिला परिषद सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल नगर थानाध्यक्ष से मिला। जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने कहा कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। अब किसी तरह का विवाद नहीं है। ऐसे में मामले को वापस कर लिया जाय। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष राजीव कुमार, जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह, नंदलाल राय व अन्य थे। गौरतलब है कि डिंपल कुमारी ने जिला पार्षद अमित कुमार देव व नीतीश कुमार पर 21 अप्रैल को दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।