Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsDisaster Management Program Launched in Schools to Prevent Fire Hazards

अगलगी के कारणों व बचाव की दी गई जानकारी

भगवानपुर में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा के तहत प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अगलगी से बचाव के उपायों पर चर्चा की गई। अगलगी के कारणों में पूजा-पाठ के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 26 April 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
अगलगी के कारणों व बचाव की दी गई जानकारी

भगवानपुर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा के तहत प्रखंड के सभी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में आपदा प्रबंधन के तहत सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अगलगी से बचाव के लिए विभिन्न कदम उठाने व सावधानी बरतने के टिप्स दिए गये। मध्य विद्यालय मेहदौली, अतरुआ, महेशपुर, पासोपुर, प्रखंड कॉलोनी, हाई स्कूल दामोदरपुर, तेयाय, बनवारीपुर,जोकिया सहित अन्य विद्यालयों में फोकल शिक्षकों ने अगलगी के कारणों और उससे होने वाली जानमाल की क्षति के न्यूनीकरण करने के विभिन्न उपायों पर चर्चा की। अगलगी के कारण में बताया गया कि पूजा पाठ के दौरान अगरबत्ती, मोमबत्ती जला कर छोड़ देने, बिजली उपकरण, मोबाइल, लाइट आदि चार्ज में लगाकर छोड़ने, बीड़ी-सिगरेट के सुलगते टुकड़े को इधर-उधर फेंकने के कारण आग लगने की घटना होती है। खेत-खलिहान में पराली, खर-पतवार जलाने, घरों में चाइनीज या लोकल कंपनी के बिजली उपकरण लगाने से शॉर्ट सर्किट व आग लगने की संभावना बनी रहती है। शादी-विवाह के सीजन में बड़े पैमाने पर पटाखा फोड़ने के दौरान अगलगी की घटना होती है। 101 नंबर पर तत्काल अग्निशमन विभाग के दमकल को सूचित करने,फुस की रसोई में मिट्टी का लेप चढ़ाने, बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में पानी के स्थान पर मिट्टी बालू देने का सुझाव दिया। मौके पर एचएम अशोक कुमार सिंह,कीर्ति किरण, विश्वनाथ साह, प्रमोद कुमार साह, शिक्षक अनिल, सुमन, नीतू, अन्नू, शानू, इज़हार, नितेश, अमित, आभा, रूबी, संगीता, रूपम सहित बच्चे मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें