Devastating Fire Destroys Over 50 Homes in Teghra Bihar भीषण अग्निकांड में 50 से अधिक घर हुए राख, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsDevastating Fire Destroys Over 50 Homes in Teghra Bihar

भीषण अग्निकांड में 50 से अधिक घर हुए राख

प्रादेशिक:::::::तेघड़ा (बेगूसराय), निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 में रविवार को भीषण अग्निकांड में 50 से अधिक घर जलकर तबाह हो गए। मधुरापुर दक्षिण टोले में स्थित अधिकतर घर दलित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 11 May 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on
भीषण अग्निकांड में 50 से अधिक घर हुए राख

तेघड़ा (बेगूसराय), निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 में रविवार को भीषण अग्निकांड में 50 से अधिक घर जलकर तबाह हो गए। मधुरापुर दक्षिण टोले में स्थित अधिकतर घर दलित परिवारों का है। बताया जाता है कि अधिकतर लोगों के घर फूस के ही थे। घटना की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल की पांच गाड़ियों के साथ ग्रामीणों के सहयोग से लगभग तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की लपटें देखते ही ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। लगभग दो घंटे तक काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस बीच कई लोग प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए शोर मचाते रहे।

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार फोन करने के बाद दमकल पहुंची। पहली दमकल पहुंचने पर पता चला कि उसमें पानी ही कम है। कई लोगों ने बताया कि इतनी बड़ी घटना में एसडीएम, बीडीओ या कोई अन्य अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचना भी मुनासिब नहीं समझा। कई ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर में दमकल गाड़ी रखी जाती है लेकिन तीन किलोमीटर की दूरी पर रहने के बाद भी एक घंटे बाद दमकल की गाड़ियां पहुंची। बाद में सीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर अगलगी का जायजा लिया। ग्रामीणों की नाराजगी थी कि अग्निशमन दल के कर्मी प्रशिक्षित नहीं लग रहे थे। कई स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पाइप पकड़कर आग बुझाने का काम किया जा रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 50 से 60 घर में रखी 20 से 30 लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। इसमें कई परिवारों का स्वर्ण आभूषण सहित नकदी भी जलकर नष्ट होने की बात कही जा रही है। सीओ रविशंकर ने बताया कि पूछताछ की जा रही है। तत्काल अग्निपीड़ितों को रहने और भोजन की व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।