पटना-मोकामा मेमू का हो बेगूसराय तक विस्तार
बेगूसराय में दैनिक यात्रियों ने पटना-मोकामा फास्ट मेमू ट्रेन के बेगूसराय तक विस्तार की मांग की है। यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों से इस ट्रेन का परिचालन बेगूसराय स्टेशन के तीन नम्बर प्लेटफार्म से कराने...

बेगूसराय। पटना-मोकामा फास्ट मेमू का बेगूसराय तक विस्तार करने की मांग शुरु हो गई है। दैनिक यात्रियों ने इस ट्रेन का विस्तार बेगूसराय तक कर बेगूसराय स्टेशन के तीन नम्बर प्लेटफार्म से परिचालन कराने की मांग पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों से की है। इस ट्रेन की विस्तारीकरण की मांग को लेकर दैनिक रेल यात्री संघ ने भी रेल मंत्री को आवेदन देकर मांग किया है। संघ में महासचिव राजीव कुमार ने बताया कि इस ट्रेन के बेगूसराय तक विस्तार करने को लेकर रेल मंत्री से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा गया है। इसके अलावा बेगूसराय स्टेशन से जुड़ी समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।