शिलापट्ट तक ही सिमटी है मुख्यमंत्री ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना
लीड पेज 5::::::::::से शिलापट्ट तक ही सिमटी हुई है। यह सड़क निर्माण योजना सरकारी काम की धीमी चाल का नमूना बनी हुई है। रामकुमार झा, जितेंद्र झा, अशोक झा, रविंद्र झा, केदार झा, रविशंकर झा आदि ग्रामीणों...

बछवाड़ा, निज संवाददाता। गोविंदपुर-तीन पंचायत में मुख्यमंत्री ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना पिछले करीब 56 महीनों से शिलापट्ट तक ही सिमटी हुई है। यह सड़क निर्माण योजना सरकारी काम की धीमी चाल का नमूना बनी हुई है। रामकुमार झा, जितेंद्र झा, अशोक झा, रविंद्र झा, केदार झा, रविशंकर झा आदि ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत गोविंदपुर- तीन पंचायत में एनएच-28 हनुमान मंदिर से वार्ड- संख्या-13 व 14 स्थित ओझा टोल होते हुए गाछी टोला तक कुल 1500 मीटर लंबी बनने वाली इस सड़क का शिलान्यास वर्ष 2020 के जुलाई माह में तत्कालीन विधायक रामदेव राय के हाथों कराया गया था। इस सड़क का निर्माण 91 लाख 29 हजार 457 रुपये लागत से कराया जाना था। उस वक्त सड़क निर्माण कार्य के लिए संवेदक श्यामसुंदर कुमार तथा कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल तेघड़ा को बनाया गया था। कार्य प्रारंभ की तिथि 27 अगस्त 2020 तथा कार्य समाप्ति की तिथि 20 अगस्त 2021 निर्धारित की गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के शिलान्यास के शुरुआती समय में कुछ दिनों तक सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया की बात कह संवेदक तथा विभागीय अधिकारी टालमटोल करते रहे। अब स्थानीय किसानों से सड़क के लिए सरकारी तौर पर जमीन अधिग्रहण करने व उन्हें राशि का भुगतान किए जाने के बावजूद सड़क निर्माण कार्य ठंडे बस्ते में है। यहां सड़क के अभाव में बारिश के दिनों ग्रामीणों को भारी फजीहत झेलनी पड़ती है। इस साल भी बरसात के मौसम के पूर्व यहां सड़क बनने पर ग्रहण लगा हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास करने वाले विधायक भी दिवंगत हो चुके हैं किंतु आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। इधर, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल तेघड़ा के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि शुरू में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को लेकर सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने में विलंब हुआ है। अब इस सड़क का निर्माण कार्य विभागीय स्तर से जल्द ही शुरू कराया जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।