बीएलओ को दक्ष बनाकर ही पारदर्शी चुनाव संभव: एसडीएम
तेघड़ा में शनिवार से बीएलओ का व्यापक प्रशिक्षण शुरू हुआ। एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बीएलओ को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। चुनाव आयोग के निर्देश पर यह प्रशिक्षण...

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। शनिवार से प्रारंभ बीएलओ का व्यापक प्रशिक्षण अनुमंडल कार्यालय में प्रारंभ हुआ। मौके पर मौजूद एसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि बीएलओ को व्यापक प्रशिक्षण देकर अधिक जवाबदेह बनाने का काम किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एसडीएम तेघड़ा के मार्गदर्शन में बीएलओ का प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। बीएलओ को उनके कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति जागरूक और प्रशिक्षित करना है ताकि निर्वाचन प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, सुव्यवस्थित और निष्पक्ष संपन्न हो सके। 10 मई प्रारंभ प्रशिक्षण में भाग संख्या 1 से 49 तक के मतदान केंद्रों के बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण में चुनाव संबंधी कार्यों, मतदाता सूची का परीक्षण, घर-घर सर्वेक्षण, नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया, बूथ लेवल की तैयारी जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को विस्तार से समझाया गया। एसेंबली लेवल मास्टर ट्रेनर एमानुल हक ने कहा कि बीएलओ मतदाता सूची को अद्यतन रखने का कार्य करते ही हैं, मतदाताओं और प्रशासन के बीच सेतु की भूमिका निभाते हैं। ऐसे में उनका प्रशिक्षित और जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है। यह प्रशिक्षण उन्हें न केवल चुनावी प्रक्रियाओं की बारीकियों से अवगत कराना है बल्कि उन्हें उत्तरदायी, पारदर्शी और प्रभावी कार्यप्रणाली अपनाने के लिए भी प्रेरित करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।