Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBihar Government Launches Special Development Camp for Dalit Communities

दलित मुहल्ला में लगाया गया विशेष विकास शिविर

बिहार सरकार के भीम समग्र सेवा अभियान के तहत फफौत पंचायत के चकवा गांव में दलित बाहुल्य वार्ड में विशेष विकास शिविर लगाया गया। इस शिविर में दलित समुदाय के सभी परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 26 April 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
दलित मुहल्ला में लगाया गया विशेष विकास शिविर

खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बिहार सरकार की भीम समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को फफौत पंचायत के चकवा गांव स्थित दलित बाहुल्य वार्ड नं 11 एवं 12 में विशेष विकास शिविर लगाया गया। बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत इस शिविर में सरकार की विभिन्न योजनाओं से वंचित दलित समुदाय के सभी परिवारों तक सरकार की चिह्नित 22 योजनाओं को पहुंचाने के लिए कार्य किया गया। इस शिविर में बीपीआरओ अलका कुमारी के अलावा प्रखण्ड स्तर के विभिन्न विभागों के कर्मी मौजूद थे। शिविर के आयोजन के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए प्रखण्ड पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि ऐसा देखने मे आया है कि अभी भी अनेक दलित परिवारों तक सरकार की कई लाभकारी योजनाएं नहीं पहुंची है। ऐसे परिवारों को चिह्नित कर उन्हें सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ इस शिविर के माध्यम से दिलवाने के कार्य किया जा रहा है। बीपीआरओ ने बताया कि सभी दलित परिवारों को राशन कार्ड, उज्ज्वला रसोई गैस, विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का नामांकन,जन्म या मृत्यु प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ई श्रम कार्ड, रोजगार कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, वास भूमि बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, बुनियादी केंद्र योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री स्वच्छ ग्रामीण योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, लोहिया स्वच्छता योजना, बिजली कनेक्शन का लाभ सुनिश्चित कराने की व्यवस्था विकास शिविर के माध्यम से की जा रही है। उन्होंने बताया कि खासकर शिक्षा या रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंटर पास दलित युवाओं को आगे की पढ़ाई या तकनीकी शिक्षा के लिए 4 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाने की सुनिश्चित व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, दलित युवाओं को नौकरी में बढ़ावा देने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जा रही है। मौके पर फफौत पंचायत के विकास मित्र परविंद्र राम एवं शिक्षा सेवक रामनन्दन रजक ने बताया कि स्कूली शिक्षा से वंचित बच्चों का स्कूलों में नामांकन करवाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें