नगर जनसंवाद को लेकर मुख्य पार्षद ने चलाया जागरूकता अभियान
फोटो: 07, कैप्शन-बीहट नगर परिषद के वार्ड 6 असुरारी में नगर जन संवाद कार्यक्रम को लेकर जागरूकता अभियान चलाती मुख्य पार्षद बबीता देवी समेत अन्य।

बीहट, निज संवाददाता। बीहट नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्रों में 22 अप्रैल से शुरू हो रहे नगर जन संवाद (मुहल्ला सभा) को लेकर बीहट नगर परिषद के वार्ड 6 एवं सात असुरारी गांव में जागरूकता अभियान वुधवार को चलाया गया। मुख्य पार्षद बबीता देवी के नेतृत्व में प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष समिति के अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह, पूर्व मुखिया अजय कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चंदन कुमार, हरिनंदन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध कुमार सिंह, विकास मित्र प्रवीण कु मार ने दोनों वार्डो खासकर महादलिम मुहल्ले में जाकर केन्द्र एवं बिहार सरकार के नगर विकास विभाग समेत अन्य विभागों के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गई। मुख्य पार्षद ने दोनों वार्डो की मुख्य समस्याओं को संकलित करते हुए जल्द निष्पादित करने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया। मुख्य पार्षद ने स्कूली बच्चों से भी मिलकर उनकी समस्याओं को जाना तथा कहा कि सभी योजनाओं का लाभ योग्य लाभार्थियों को देने के साथ साथ नप क्षेत्र में नगरिक सुविधाओं के साथ साथ विकास कार्यो के शीघ्र एवं समुचित कार्यान्वयन को लेकर नगर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन होना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।