Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBegusarai District Volunteer Federation Organizational Elections Meeting

जिला स्वयंसेवी महासंघ के सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू

बेगूसराय में जिला स्वयंसेवी महासंघ के सांगठनिक चुनाव को लेकर बैठक हुई। बैठक में चुनाव प्रक्रिया और भाग लेने वाली संस्थाओं पर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश पोद्दार ने बताया कि नवीनीकरण और नई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 26 April 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
जिला स्वयंसेवी महासंघ के सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला स्वयंसेवी महासंघ के सांगठनिक चुनाव को लेकर ब्लू क्रॉस बहुउद्देशीय सोसायटी के कार्यालय में बैठक हुई। अध्यक्षता संगठन के पूर्व चुनाव पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा ने की। बैठक में मुख्य रूप से सांगठनिक चुनाव को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। संगठन के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश पोद्दार ने बताया कि जिले की वैसे संस्था जो सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के अंतर्गत निबंधित हैं वैसी संस्था इस चुनाव में भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में भाग लेने के लिए पुरानी संस्था का नवीनीकरण और नई संस्था को 26 अप्रैल से से 11 मई तक सदस्यता सूची में नाम जोड़ने का काम किया जाएगा। इस चुनावी अभियान में पुराने और नए संस्था को जोड़ने की जवाबदेही माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव रौशन कुमार को दी गई। मीडिया प्रभारी का दायित्व साइंस फॉर सोसियो इकोनोमिक डेवलपमेंट के सचिव निरंजन कुमार सिन्हा को दिया गया। इस मौके पर स्वयं सेवी संस्था की प्रतिनिधि आभा सिंह समेत मनोज कुमार, विकास रंजन, प्रेम भारती, प्रभात कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें