Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBegusarai Defeats Supaul by 24 Runs in BCA U-19 Randhir Verma ODI Trophy

बेगूसराय ने सुपौल को 24 रनों से दी मात

फोटो नं. 18, सुपौल के विरूद्ध 24 रनों से जीत दर्ज करने वाली बेगूसराय अंडर-19 टीम के खिलाड़ी।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 26 April 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
बेगूसराय ने सुपौल को 24 रनों से दी मात

बीहट। बिहार क्रिकेट संघ के बैनर तले तथा सुपौल जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में हो रहे बीसीए अंडर-19 रंधीर वर्मा वनडे ट्रॉफी के लीग मुकाबले में शनिवार को बेगूसराय ने सुपौल को 24 रनों से पराजित किया। सुपौल के कप्तान दिवाकर झा ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगूसराय की टीम निर्धारित 45 ओवर के खेल में 40.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 218 रन का स्कोर खड़ा किया। हर्ष ने 36 गेंदों में छह चौके तथा दो छक्के की मदद से 48, लीकउल्लाह ने 44, विशाल 34 तथा जयंत 25 रन बनाये। सुपौल की ओर से अनमोल, प्रिय तथा शोभित ने दो-दो विकेट लिये। जवाब में सुपौल टीम 45 ओवर के खेल में नौ विकेट के नुकसान पर 194 रन ही बना सकी। सुपौल की ओर से विनय ने 46, रवि राज ने 46 तथा प्रिय कुमार ने 32 रन बनाये। हर्ष ने 9 ओवर में 42 रन देकर तीन तथा अवनीश ने 8 ओवर में एक मेडन ओवर फेंकते हुए 42 रन देकर 2 विकेट लिये। बेगूसराय क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि बेगूसराय टीम के हर्ष मैन ॲाफ द मैच रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें