Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBarouni-Lucknow Express to Run from Bhagalpur A Long-Awaited Extension

बेगूसराय, मुंगेर व सुल्तानगंज रुट से चले बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस

सेकेंड लीड:::::::: भागलपुर तक विस्तारित किए जाने से हजारों रेलयात्रियों को मिलेगी सुविधा हाथीदह व किऊल के रास्ते पहले से ही

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 23 Feb 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
बेगूसराय, मुंगेर व सुल्तानगंज रुट से चले बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस

बरौनी, निज संवाददाता। रेल प्रशासन द्वारा अब बरौनी से खुलने वाली बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस को भागलपुर से चलाने की तैयारी चल रही है। यह ट्रेन अब बरौनी के बजाय भागलपुर से लखनऊ के लिए चलेगी। जानकारी के मुताबिक इसको लेकर मालदा मंडल की ओर से रेलवे बोर्ड को फिजिविलिटी रिपोर्ट भेजी गई है। रेलवे सूत्रों की मानें तो मार्च माह के अंत तक इस ट्रेन के भागलपुर से चलने की उम्मीद है। इस ट्रेन का परिचालन किउल होकर भागलपुर परिचालन होने की बात बताई जा रही है। जबकि, बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन का बेगूसराय, मुंगेर व सुल्तानगंज रुट से भागलपुर विस्तारीकरण की मांग लोग वर्षों से करते आ रहे हैं जो आज तक लंबित बना है। मुनेश्वर झा, हरिमोहन मिश्र, चुन्नू गुप्ता, रामबाबू राय, विजय कुंवर सहित दर्जनों लोगों ने रेल प्रशासन से इस ट्रेन का भागलपुर विस्तारीकरण करने पर बेगूसराय, मुंगेर व सुल्तानगंज रुट से चलाने की मांग की है ताकि इस रूट पर सफर करने वाले लोगों का वर्षों का सपना पूरा हो सके और यह रेलवे के लिए शॉर्ट रुट भी साबित होगा। दैनिक रेलयात्री संघ के सदस्यों का कहना है कि करोड़ों की लागत से बेगूसराय व मुंगेर जिले के बीच बने श्रीकृष्ण सेतु यानी मुंगेर पुल के रास्ते अब तक ट्रेनों की समुचित सुविधा नहीं मिल पा रही है। अगर बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस को बेगूसराय व मुंगेर के रास्ते भागलपुर तक विस्तारित किया जाएगा तो हजारों रेलयात्रियों को सुविधा मिल सकेगी। वैसे भी हाथीदह व किऊल के रास्ते पहले से ही पर्याप्त संख्या में ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें