Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsArms Smuggling Bust in Begusarai Local Police Seize Desi Rifles and Arrest Three Suspects

देसी राइफल समेत हथियारों का जखीरा बरामद, अंतरजिला तीन तस्कर बंदी

लीड पेज 3::::::::बरामद फोटो-15, एसपी कार्यालय में रविवार को प्रेसवार्ता में जानकारी देते एसपी मनीष कुमार व मौजूद अन्य पुलिस अधिकारी। बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। बलिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 23 Feb 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
देसी राइफल समेत हथियारों का जखीरा बरामद, अंतरजिला तीन तस्कर बंदी

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। बलिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में छापेमारी व लखमिनिया स्टेशन पर वाहन चेकिंग के दौरान एक देसी राइफल समेत हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। साथ ही, तलाशी के दौरान घर व बदमाशों के पास से एक देसी राइफल एक, एक नाली देसी बंदूक, एक देसी मास्केट, चार देसी कट्टे, दो देसी पिस्टल, चार मैगजीन, एक तलवार व दो बाइक व चार मोबाइल बरामद किये गये हैं। यह जानकारी एसपी मनीष कुमार ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता में दी। एसपी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान अंतरजिला तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस हत्थे चढ़े तस्करों में खगड़िया जिले के पसराहा थाना के तेयाय गांव निवासी सुबोध यादव का 19 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार, मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना के टीकारामपुर गांव निवासी भूमि प्रसाद यादव का 30 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार व बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना के रामदीरी गांव निवासी सुधांशु शेखर सिंह का 39 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार का नाम शामिल है। एसपी ने बताया कि बलिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी नंदलाल पासवान के घर पर पुलिस छापेमारी में राइफल, बंदूक, मास्केट समेत अन्य हथियार बरामद हुआ है। बरामद हथियारों में देसी राइफल एक, एक नाली देसी बंदूक एक, देसी मास्केट, देसी कट्टे दो, तलवार एक व एक बाइक शामिल है। जबकि अपराधी भागने में सफल रहे। रविवार को एसपी कार्यालय में एसपी मनीष कुमार प्रेसवार्ता कर पुलिस सफलता की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि रविवार की अहले सुबह एक गुप्त सूचना मिली थी कि पहाड़पुर गांव में नंदलाल पासवान के पुत्रों के द्वारा अपने घर पर अवैध हथियार रखे हुए हैं। जो बराबर गांव के लोगों को धमकी देते रहते हैं। गुप्त सूचना के आधार पर बलिया थानाध्यक्ष-सह- परिक्ष्यमान डीएसपी साक्षी कुमारी, दारोगा गौतम कुमार दास, दारोगा गणेश ईश्वर, दारोगा संजीव कुमार, जमादार मनोज कुमार व सशस्त्र पुलिस बल के साथ पहाड़पुर गांव में नंदलाल पासवान के घर पर पहुंचकर घेराबंदी की। उसके बाद छापेमारी में उसके घर के अंदर से हथियार बरामद किये गये। नंदलाल राय के पुत्र फरार हो गये। एसपी ने बताया कि इसमें शामिल बदमाशों की पहचान कर ली गयी है। सबों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गयी है। खगड़िया से हथियार की खेप लेकर जा रहा था रामदीरी एसपी ने बताया कि लखमिनिया स्टेशन चौक के समीप रविवार की सुबह विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी कर रही थी। उसी दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति अचानक पुलिस चेकिंग को देखकर भागने का प्रयास किया गया। जिसे पुलिस संदिग्ध पाकर खदेड़कर पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में एक ने अपना नाम सत्यम कुमार व दूसरा ने अपना नाम मिथुन कुमार बताया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से दो देसी पिस्टल, दो देसी कट्टे, चार मैगजीन, दो मोबाइल बरामद बरामद किया गया। साथ ही बाइक को जप्त किया गया। पकड़ाये दोनों बदमाशों ने पुलिस को बताया कि खगड़िया से हथियार लेकर रामदीरी निवासी कन्हैया कुमार को देने जा रहे थे। दोनों की निशानदेही पर ही कन्हैया कुमार सिंह को भी दबोचा गया। उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें