Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsAngry Villagers Block Bakhwada-Samsa Road Over Slow Construction Issues

आक्रोशित लोगों ने घंटों जाम रखा बछवाड़ा-समसा सड़क

लीड पेज 5:::::::::न सड़क की धूल फांकने को विवश हो रहे हैं लोग फोटो नं.03, बछवाड़ा प्रखंड के जहानपुर हबीब चौक के समीप रविवार को सड़क जाम कर नारेबाजी करते आक्रोशित लोग। बछवाड़ा, निज संवाददाता। सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 23 Feb 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
आक्रोशित लोगों ने घंटों जाम रखा बछवाड़ा-समसा सड़क

बछवाड़ा, निज संवाददाता। सड़क निर्माण कार्य की धीमी गति व अन्य गड़बड़ियों की शिकायत को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को बछवाड़ा-समसा सड़क को करीब साढ़े तीन घंटे तक जाम रखा। ग्रामीणों ने बछवाड़ा व मंसूरचक सीपीएम लोकल कमेटी के बैनर तले जहानपुर हबीब चौक के समीप सुबह 10 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक धरना देकर अपने गुस्से का इजहार किया। सड़क जाम कर रहे लोगों का नेतृत्व सीपीएम नेता उमेश कुंवर कवि व युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रुपेश यादव कर रहे थे। सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि झमटिया ढाला एनएच-28 से मंसूरचक प्रखंड के समसा तक करीब सात किलोमीटर लंबी सड़क तथा एनएच-28 रानी पंचवटी चौक से कादराबाद तक 6 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य 18 माह पूर्व शुरू कराया गया था। दोनों सड़कों का निर्माण कार्य कछुए की चाल से चल रहा है। करीब डेढ साल बीत जाने के बावजूद इन सड़कों में कुछ जगहों पर ही आधे-अधूरे पीसीसी ढलाई की जा सकी है। सीपीएम नेता उमेश कुंवर कवि ने कहा कि बैंक बाजार बछवाड़ा से समसा पुल तक व रानी पंचवटी चौक से कादराबाद तक सड़क के दोनों ओर ग्रामीण काफी कष्टपूर्ण जिंदगी जी रहे हैं। दिन रात सड़क से उड़ रही धूल के कारण लोग दमा, टीवी व सांस की बीमारियों का शिकार बन रहे हैं। लोगों को धूल से बचाव के लिए सड़क पर नियमित रूप से पानी भी नहीं डाला जा रहा है। सीपीएम लोकल सचिव अवध किशोर चौधरी ने कहा कि जिन जगहों पर सड़क की पीसीसी ढलाई कर दी गई है, वहां लगभग सभी बिजली के खंभे सड़क पर आ गए हैं। सड़क की जद में आए बिजली के पोल हटवाने में विभागीय अधिकारी पूरी तरह उदासीन बने हुए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि कई जगह सड़क की ढलाई होने के कुछ दिनों बाद ही दरारें फटने लगी हैं। ग्रामीणों ने झमटिया ढाला से समसा व रानी पंचवटी चौक से कादराबाद तक सड़क निर्माण कार्य 15 दिनों के भीतर पूरा करवाने, सड़क निर्माण कार्य चलने तक सड़क पर नियमित रूप से पानी डालने, सड़क की जद में आए बिजली के पोल हटवाने, घटिया निर्माण कार्य की जांच करवाने आदि मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी भी की। इधर, बीडीओ अभिषेक राज ने बताया कि बछवाड़ा-समसा सड़क का नए सिरे से प्राक्कलन बनाने की विभागीय प्रक्रिया चल रही है। इस वजह से फिलहाल कार्य लंबित है। ग्रामीणों की मांग पर सकारात्मक पहल करने का विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन देकर सड़क जाम खत्म कराया। राजद के उपेंद्र यादव, विजय कुमार राय, राजीव चौधरी, रमेश महतो, रामजतन राय, सरिता देवी, नरेश यादव, अर्जुन यादव आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें