Hindi Newsबिहार न्यूज़BDO arrested in Gaya while taking Rs 70 thousand bribe caught red handed by vigilance

गया में बीडीओ 70 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, निगरानी ने रंगे हाथों पकड़ा

निगरानी विभाग की टीम ने गया में बीडीओ को 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते बुधवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। प्रखंड उप प्रमुख से बीडीओ ने योजनाओं की राशि पास कराने की एवज में यह घूस ली।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, गयाWed, 11 Dec 2024 09:55 PM
share Share
Follow Us on
गया में बीडीओ 70 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, निगरानी ने रंगे हाथों पकड़ा

बिहार के गया में घूसखोर बीडीओ (प्रखंड विकास पदाधिकारी) निगरानी के हत्थे चढ़ गया। बीडीओ को विजिलेंस की टीम ने घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी फतेहपुर बीडीओ राहुल रंजन को बुधवार को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय के बाहर योजना पास करने के नाम पर 70 हजार रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने दबोच लिया। फिलहाल आरोपी बीडीओ से निगरानी की टीम पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद उन्हें पटना लाकर स्पेशल कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।

मामला गया के फतेहपुर प्रखंड से जुड़ा है। बीडीओ राहुल रंजन विभिन्न योजनाओं को पास करने के नाम पर फतेहपुर प्रखंड के उप प्रमुख रणधीर प्रसाद उर्फ रणधीर यादव से रिश्वत मांग रहे थे। लगातार दबाव बनाने के बाद उपप्रमुख ने 20 दिन पहले पटना पहुंचकर इसकी शिकायत विजिलेंस कार्यालय में की थी। जांच के बाद निगरानी ने उपप्रमुख के आरोप को सही पाया और बीडीओ को रंगेहाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। बुधवार को निगरानी विभाग की टीम पटना से गया पहुंची और बीडीओ को 70 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें:प्रखंड शिक्षा अधिकारी का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल, शिक्षक से मांगी घूस

रिश्वत के लालच में ऑनलाइन नहीं की योजना

बिहार अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार और पुलिस उपाधीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम कार्रवाई के लिए पटना से गया पहुंची थी। पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि सक्षम योजना के तहत एक योजना को वर्ष 2023 में स्वीकृति पश्चात ऑनलाइन किया जाना था। बीडीओ ने रिश्वत के लालच में अबतक उस योजना को ऑनलाइन नहीं किया। योजना ऑनलाइन करने के बदले शिकायतकर्ता उप प्रमुख धीरेंद्र प्रसाद से 70 हजार रुपये की रिश्वत मांग किया जा रही थी। शिकायत के सत्यापन के बाद रिश्वत लेते बीडीओ साहब को आज अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कर्यालय के बाहर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें