गेहूं खरीद में पिछड़ रहा बांका
किसानों को पैक्स में गेहूं बेचने में नहीं दिख रही दिलचस्पीकिसानों को पैक्स में गेहूं बेचने में नहीं दिख रही दिलचस्पी - पैक्स में मिलने वाली रूपये से अ

बांका। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भीषण गर्मी में गेहूं खरीद के मामले में जिले के तमाम सरकारी क्रय केंद्र हांफ रहे हैं। खुले बाजार में गेहूं बिक्री पर किसानों को ज्यादा भाव मिल रहा है। खेत-खलिहानों से ही अनाज व्यापारी व निजी एजेंसियां गेहूं खरीद रही हैं और प्रति क्विंटल पर 2600 रुपये से लेकर 2700 रुपये तक भुगतान कर रही हैं।
गेहूं की सरकारी खरीद तय न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल पर हो रही है। ऐसे में गेहूं की कम कीमत मिलने से किसान सरकारी खरीद में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। जबकि सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों के इंतजार में प्रबंधक बैठे हैं।
गेहूं खरीद में तेजी लाने के दिए गए निर्देश
जिला सहकारिता विभाग ने बताया कि जिले में 1 अप्रैल से अब तक करीब 18.666 मीट्रिक टन गेहूं की सरकारी खरीद हो पाई है। जबकि जिले में 3128 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य है। गेहूं की खरीद में तेजी लाने के लिए सभी प्रखंडों को निर्देश दिए गए हैं। इधर, उन्होंने स्वीकार किया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य से ज्यादा गेहूं का भाव मिलने से किसानों द्वारा खुले बाजार में ही बेच रहे हैं। हालांकि, संबंधित अधिकारी पैक्सों में जाकर गेहूं खरीद की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।
एक प्रतिशत से भी कम हुई है गेहूं की खरीद
गेहूं की सरकारी खरीद के विभाग से उपलब्ध आंकड़ों का आकलन करें तो सरकारी खरीद बेहद निराशाजनक है। सभी 11 प्रखंडों में सरकारी क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा है। इन केंद्रों पर अब तक मात्र 20 किसान ही गेहूं बेचने पहुंचे हैं। यही वजह है कि सभी प्रखंडों में बीते 26 दिनों में एक प्रतिशत से भी कम गेहूं खरीद हो पायी है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, अमरपुर में 1.500, बांका में 3.066, बाराहाट में 0.200, बौसी में 0.700, बेलहर में 1.900, धोरैया में 1.000, कटोरिया में 1.000, फुल्लीडुमर में 0.100, रजौन में 1.200 एवं शंभूगंज में 8.000 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो सकी है। ऐसे में बांका जिला गेहूं अधिप्राप्ति में अपना लक्ष्य प्राप्त कर पायेगा या नहीं, इस पर सवालिया निशान खड़ा होता दिख रहा है।
कोट . . .
बाजार में अनाज व्यापारी गेहूं का भाव ज्यादा दे रहे हैं। इसके कारण किसान पैक्स में गेहूं बेचने नहीं आ रहे हैं। पैक्स में न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान कर रहे हैं। इससे किसानों की आमद नहीं है।
- संतोष कुमार, डीएसओ बांका
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।