Tragic Bike Accident Claims Young Life in Amarapur Bihar सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsTragic Bike Accident Claims Young Life in Amarapur Bihar

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

पेज तीन की लीडपेज तीन की लीड डुबौनी मोड़ के समीप हुआ हादसा मिनी हाईवा की चपेट में आया था बाइक सवार युवक मृतक इंद्रसेना गांव का था र

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 15 May 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर के जेठौर समुखिया मोड़ पथ पर बुधवार को डुबौनी गांव के समीप बाइक एवं मिनी हाइवा की टक्कर में इंद्रसेना गांव के बाइक चालक के घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान इंद्रेसेना गांव निवासी कुंदन चौधरी के पुत्र अक्षय कुमार(22) हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि इंद्रसेना गांव के कुंदन चौधरी के पुत्र अक्षय कुमार बुधवार की सुबह बाइक से जेठौर की ओर जा रहे थे कि एक मिनी हाइवा ने उन्हें धक्का मार दिया। ग्रामीणों के अनुसार, कुंदन चौधरी की पुत्री जेठौरनाथ मंदिर में पूजा करने गई थी। पूजा करने के बाद उन्होंने अपने भाई अक्षय को बाइक लेकर मंदिर आने को कहा।

वह बाइक से मंदिर जाने के लिए निकला, डुबौनी गांव के मोड़ पर पहुंचते ही एक मिनी हाइवा ने उन्हें धक्का मार दिया। घटना की जानकारी मिलने पर उनके परिजन वहां पहुंचे तथा उन्हें इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने उनकी जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक के निधन की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा वे लोग शव लेकर अपने घर चले आए। इधर दुर्घटना में युवक की मौत की सूचना मिलने पर अमरपुर पुलिस गांव पहुंची तथा परिजनों को समझा-बुझाकर शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। दुर्घटना के बाद चालक हाइवा लेकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।