Hindi NewsBihar NewsBanka NewsTraffic Congestion and Encroachment Issues in Banka City

शहर के अतिक्रमण पर प्रशासन का लगाम नहीं

पेज तीन की लीडपेज तीन की लीड हटाने के बाद फिर किया जा रहा अतिक्रमण - न वाहनों के लगाने का तरीका और न ही दुकान - अतिक्रमण से

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 25 Feb 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
शहर के अतिक्रमण पर प्रशासन का लगाम नहीं

बांका, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ये शहर भी अपना है। शहर की सड़कें भी अपनी है। सड़क पर वाहन चले न चले अपनी दुकानें चलनी चाहिए। पैदल यात्रियों के लिए बने फुटपाथ पर भी अतिक्रमणकारियों का ही कब्जा है। पैदल यात्री फुटपाथ की जगह भीड़ भरे सड़क पर चलते हैं और दुर्घटना का शिकार होते है। जाम में पैदल यात्री भी फंसते हैं। स्थिति यह है कि शहर की जिस सड़क पर चले जाए जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। त्योहार में एक ओर जहां बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ती है। वहीं स्थाई दुकानों के अलावे अस्थाई दुकानों की भी सड़क किनारे भरमार लग जाती है। छोटे-छोटे दुकान तो दूर की बात रही, बड़े-बड़े मॉल व प्रतिष्ठान के पास भी पार्किंग की जगह नहीं है। नतीजा यह है कि लोग सड़क पर वाहन पार्किंग कर देते है और सड़क एक साथ कई दंश झेलने को विवश होते है। अतिक्रमण के साथ-साथ सड़कों पर सब्जी, फल व ठेले पर सामानों की बिक्री करने वालों का भी कब्जा है। सड़क पर जगह-जगह पूरे दिन ठेले लगाकर सामानों की बिक्री होती है। ठेले के कारण भी जाम लगता है। फल विक्रेता भी जगह-जगह सड़क किनारे दुकान सजा रखे हैं वहीं शाम होते ही शहर की सभी सड़कें सब्जी दुकानदारों से पट जाती है। शहर के कटोरिया स्टैंड रोड एवं शिवाजी चौक रोड में सड़के दोनों ओर अतिक्रमणकारियों का साम्राज्य कायम है। एक ओर बने नाले के स्लैब पर नीचे अस्थाई अतिक्रमण है तो दूसरी ओर अस्थाई के साथ-साथ स्थाई अतिक्रमण है। अतिक्रमण के कारण सड़क संकीर्ण बन गई है। इसके अलावा अलीगंज रोड, करहरिया रोड, पुरानी बस स्टैंड रोड सहित तमाम सड़कों पर अतिक्रमण है। शहर का अति व्यस्तम गांधी चौक में कई जगहों पर अतिक्रमण है। यहां सड़क पर दुकानों सजी रहती है। माल वाहक, टेंपो, अन्य वाहन भी बतौर स्टैंड खड़े किए रहते हैं। बता दें कि शहर को अतिक्रमण मुक्त के लिए प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाती है, लेकिन कार्रवाई के कुछ ही दिनों बाद फिर से सड़क का अतिक्रमण कर लिया जाता है। उधर, कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन ने कहा कि शहर को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए लगातार अभियान चलाया जाता है। किसी भी परिस्थिति में अतिक्रमणकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें