Hindi NewsBihar NewsBanka NewsSpiritual Awakening Bhagwat Katha Week Celebrated in Bhusiya Village

भूसिया में श्रीमद्भागवत कथा परवान पर, दूर-दराज से पहुंच रहे श्रद्धालु।

कथा वाचिका ने कहा भक्तों में है भगवान, मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं।कथा वाचिका ने कहा भक्तों में है भगवान, मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं। रजौन(बांका)।

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाFri, 10 Jan 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
भूसिया में श्रीमद्भागवत कथा परवान पर, दूर-दराज से पहुंच रहे श्रद्धालु।

रजौन(बांका)। निज संवाददाता प्रखंड के भूसिया गांव में पिछले पांच दिनों से श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ को लेकर अध्यात्म की गंगा बह रही हैं। इस अध्यात्म की गंगा में आसपास सहित दूर-दराज के गांवों से काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु डुबकी लगा रहे है। श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन बुधवार को कथा वाचिका श्रेयशी पांडेय ने भगवान श्रीहरि विष्णु के वामन अवतार, भक्त प्रह्लाद चरित्र, श्रीराम जन्म, राम विवाह प्रसंग की व्याख्यान के अलावे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के लीला का भी व्याख्यान किया। कथा के 5 वें दिन गुरुवार को श्रीकृष्ण बाल लीला, गोवर्धन पूजा एवं महारास का भव्य आयोजन हुआ। वहीं वृंदावन धाम की कृपापात्री कथावाचिका श्रेयांशी पांडेय ने कहा कि श्री कृष्ण की अदभुत लीला मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक है। बाल कृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे। नटखट के स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज शिकायत आती थी। जब यशोदा मां का अहंकार था तब भगवान श्री कृष्ण नहीं बंधे, लेकिन जब जब मां के प्रेम दिखा तब भगवान बंध गए। कथा वाचिका ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने इंद्र के घमंड को तोड़ने के लिए ही गोवर्धन पूजा कराई थी। इस सप्ताह ज्ञान महायज्ञ की सफलता को लेकर मुख्य यजमान संतोष कुमार, ग्रामीण बनारसी प्रसाद सिंह, शम्भूनाथ वर्मा, अमरेंद्र कुमार सिंह, जयराम कुमार सिंह, अनिल प्रसाद सिंह, विकास कुमार सिंह, राकेश कुमार उर्फ पीयूष कुमार, अशोक प्रसाद सिंह, सुभाष प्रसाद सिंह, केशव सिंह, केशव यादव, महेंद्र यादव, रविकांत कुमार सिंह, राजू वर्मा, चंदन पासवान, राजेंद्र पासवान सहित समस्त भूसिया ग्रामवासी तन, मन से लगे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें