Hindi NewsBihar NewsBanka NewsSocial Security Camp Launched in Banka Jail for Pension Identification

मंडल कारा में संसीमित बंदियों को सामाजिक सुरक्षा का मिलेगा पेंशन

समाज सुरक्षा कोषांग के तहत मंडल कारा में कैंप आयोजित कर आवेदन की पक्रिया की गयी पूरीसमाज सुरक्षा कोषांग के तहत मंडल कारा में कैंप आयोजित कर आवेदन की प

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 25 Feb 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
मंडल कारा में संसीमित बंदियों को सामाजिक सुरक्षा का मिलेगा पेंशन

बांका, एक संवाददाता। डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर सोमवार को सामाजिक सुरक्षा कोषांग का कैंप मंडल कारा बांका में लगाया गया। इसका विधिवत शुभारंभ सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अभय कुमार व जेल अधीक्षक आशीष रंजन ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान कारा में संसीमित वृद्ध, दिव्यांग व विधवा बंदियों की पहचान कर उन्हें सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन निमित्त चिन्हित किया गया। पेंशन की श्रेणी में 22 वृद्ध पुरुष, एक वृद्ध महिला, पांच विधवा महिला व सात दिव्यांग पुरुष बंदी आये। इन सभी को नियमानुसार आवेदन लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरु की गयी। मौके पर मौजूद जेल अधीक्षक ने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में यह कैंप आयोजित किया गया था। दरअसल, बीते दिनों राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्यता कारा निरीक्षण के लिए पहुंची थी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पेंशन की सुविधा नियमानुसार देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया था। इस संदर्भ में डीएम को भी अवगत कराया गया था। इस मौके पर जेल उपाधीक्षक भोला प्रसाद शर्मा, सहायक काराधीक्षक रामनंदन पंडित, डीईओ विकास कुमार व प्रखंड कर्मी नीतीश कुमार सहित अन्य कारा कर्मी मुख्य रुप से मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें