बांका में शनिवार को प्रचंड गर्मी का कहर, तापमान 42 डिग्री के करीब पहुंचा
आज से तीन दिनों तक बारिश की संभावना, तापमान में आएगी गिरावटआज से तीन दिनों तक बारिश की संभावना, तापमान में आएगी गिरावट बांका। नगर प्रतिनिधि जिले में श

बांका। नगर प्रतिनिधि जिले में शनिवार को प्रचंड गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। दिनभर तीखी धूप और लू जैसे हालात के चलते तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। गर्मी के इस तांडव से जनजीवन प्रभावित रहा और लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हो गए। तेज गर्मी के चलते सड़कों पर लोगों की आवाजाही सामान्य दिनों की तुलना में कम रही। जो लोग बाहर निकले भी, वे सिर पर कपड़ा ढंककर और पानी की बोतल साथ लेकर चले। दोपहर के समय अधिकतर लोग छांव की तलाश में नजर आए। बाजारों में भी भीड़ अपेक्षाकृत कम रही। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पेड़ों की छांव, मंदिर परिसर, सार्वजनिक शीतल स्थल या दुकानों के बाहर लगे कूलर-पंखों के पास बैठते देखे गए। जगह-जगह नींबू पानी, ठंडा शरबत और आइसक्रीम की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच मौसम विभाग ने राहत की उम्मीद जताई है। विभाग के अनुसार रविवार से मंगलवार तक बांका जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बारिश होने पर तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी। हालांकि, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि अत्यधिक गर्मी के इस दौर में सावधानी बरतें। धूप में अनावश्यक बाहर न निकलें, अधिक मात्रा में पानी पिएं और शरीर को ठंडा रखने के उपाय करें। गौरतलब है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में ही तापमान 42 डिग्री के पास पहुंच जाना आने वाले दिनों में और अधिक गर्मी की चेतावनी देता है। ऐसे में आमजनों को सावधानीपूर्वक दिनचर्या अपनाने की आवश्यकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।