Hindi NewsBihar NewsBanka NewsRam Navami Festival 2025 Organizing Committee Formed for Grand Procession in Banka

श्रीरामनवमी शोभायात्रा की सफलता को ले हुई बैठक, समिति का हुआ गठन

शोभायात्रा में शामिल होंगी हिंदू शेरनी साध्वी सरस्वतीशोभायात्रा में शामिल होंगी हिंदू शेरनी साध्वी सरस्वती 1 से 5 अप्रैल तक होगा कथा का आयोजन बांका।

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 23 Feb 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
श्रीरामनवमी शोभायात्रा की सफलता को ले हुई बैठक, समिति का हुआ गठन

बांका। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि रामनवमी महोत्सव 2025 के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को शहर के भयहरण स्थान स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर में धर्मरक्षक मनीष कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जहां रामनवमी महोत्सव की सफलता को लेकर सर्वसम्मति से आयोजन समिति के गठन के अलावे विभिन्न दायित्वों के निर्वहन के लिए सदस्यों का चयन किया गया। बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष के रूप में अनंत कुमार सिंह उर्फ शोले सिंह, उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार चौहान उर्फ मंटू, कुमार महारथी एवं पुनिता सिंह, सचिव रामकिशोर उर्फ राजू यादव, सह सचिव शिव कुमार सिंह, सुभाष पांडेय एवं प्रदीप सिंह, कोषाध्यक्ष माणिक रंजन भारती, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रदीप कुमार, बमबम सिंह, प्रिया मिश्रा, कुसुमलता, निकुंज कुमार घोष, आजाद कुमार, रौशन चौधरी, राजाराम डोकानिया, संजीव शर्मा, किरण देवी, अमृता देवी एवं शत्रुघ्न चौधरी सहित अन्य को जिम्मेदारी सौंपी गई। बता दें कि, रामनवमी पर 1 अप्रैल से लेकर 5 अप्रैल तक बांका शहर स्थित मिलिट्री ग्राउंड परिसर में श्रीराम कथा के आयोजन होने के अलावे 6 अप्रैल को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर मोना भारती, प्रदीप कुमार, बमबम सिंह, प्रिया मिश्रा, कुसुमलता, हनी कुमारी, आजाद, रौशन चौधरी, निकुंज कुमार घोष सहित काफी संख्या में धर्मप्रेमी प्रबुद्धजन आदि उपस्थित थे।

हिंदू शेरनी सरस्वती दीदी होंगी शोभायात्रा में शामिल

धर्मरक्षक मनीष कुमार ने बताया कि शोभायात्रा इस बार काफी भव्य तरीके से निकाली जाएगी। इस रामनवमी महोत्सव के दौरान हिंदू शेरनी साध्वी सरस्वती दीदी के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। नववर्ष तक पूरे शहर को भव्य तरीके से सजाने की योजना है। 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक श्रीराम कथा का आयोजन एवं 6 अप्रैल को साध्वी सरस्वती मिश्रा के नेतृत्व में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, शोभायात्रा से पूर्व साध्वी सरस्वती का उद्घोष होगा। भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए आयोजन समिति ने यह निर्णय लिया कि समस्त कार्यक्रम मिलिट्री ग्राउंड से आयोजित होगी। शोभायात्रा मिलिट्री ग्राउंड से शुरू होकर अपने पुराने रूट होकर भ्रमण करते हुए वापस मिलिट्री ग्राउंड पहुंचकर समाप्त होगी। इस शोभायात्रा के दौरान हिंदू शेरनी साध्वी सरस्वती के साथ आदिवासी समुदाय की गुरु मां रेखा हेम्ब्रम भी रहेंगी। वहीं इस दौरान आदिवासी समयदाय अपने पारंपरिक वेश भेष एवं वाद्य यंत्र के साथ नृत्य करते हुए शोभायात्रा की खूबसूरती बढ़ाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें