Hindi NewsBihar NewsBanka NewsNDA Workers Rally for PM Modi s Visit to Bhagalpur Farmers Honor Fund Distribution

पूर्व विधायक मनीष कुमार के नेतृत्व में जुलूस निकालकर लोगों को किया आमंत्रित

रजौन(बांका)। निज संवाददातारजौन(बांका)। निज संवाददाता कृषि विभाग सहित एनडीए के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन को

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 24 Feb 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व विधायक मनीष कुमार के नेतृत्व में जुलूस निकालकर लोगों को किया आमंत्रित

रजौन(बांका), निज संवाददाता। कृषि विभाग सहित एनडीए के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर अंतिम दिन रविवार को पूरी ताकत झोंक दी। रविवार की शाम भाजपा, जदयू व लोजपा के कार्यकर्ताओं ने बैनर के साथ पूरे रजौन बाजार सहित विभिन्न इलाकों में जुलूस निकालकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों से भागलपुर चलने का आह्वान भी किया। इस दौरान जदयू के पूर्व विधायक मनीष कुमार भी मुख्य रूप से मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे है। इस दौरान वे भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में किसान सम्मान निधि के 19 वीं किस्त का का वितरण के साथ विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इधर रविवार को जुलूस निकालकर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया। इस प्रखंड से हजारों किसानों के अलावे हजारों कार्यकर्ताओं के रैली में शामिल होने का अनुमान है। इस दौरान पूर्व विधायक मनीष कुमार के साथ दक्षिण मंडल अध्यक्ष नितेश कुमार उर्फ बंटी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, श्रीकांत राजक, निरंजन चौधरी, प्रदीप चौधरी, बासुकीनाथ सिंह, जदयू मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार चौधरी, मुखिया प्रवीण कुमार सिंह, कौशल किशोर, मोहम्मद मुजफ्फर, अशोक यादव, राधे साह, राधे हरिजन, सीटू सिंह राज बब्बर, जय किशोर कुणाल, नागेश्वर सिंह चंद्रवंशी, रवि रंजन, राजेश्वर सिंह, पूर्व सरपंच प्रदीप सिंह, नरेश मंडल, सुजीत सिंह, जिला परिषद दक्षिणी मुकेश कुमार सिंह, सच्चिदानंद यादव, अशोक यादव सहित दर्जनों कार्यकता गण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें