Hindi NewsBihar NewsBanka NewsLove Story of Police Constable and PSI Concludes in Marriage at Baba Baidyanath Temple

बांका: दरोगा ने की महिला सिपाही से शादी

चांदन और बेलहर थाना में पोस्टेड हैँ दोनो पुलिसकर्मीचांदन और बेलहर थाना में पोस्टेड हैँ दोनो पुलिसकर्मी दोनो के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग कई पुलिस पदा

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 5 Feb 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
बांका: दरोगा ने की महिला सिपाही से शादी

चान्दन ( बांका ), निज प्रतिनिधि। चान्दन थाना की महिला कांस्टेबल स्वीटी कुमारी और बेलहर थाना के पीएसआई राजेश कुमार के बीच दो साल से चल रहे प्रेम प्रसंग का आकर्षक और हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद सोमवार को सुखद समापन हुआ। दोनों का विवाह देवघर स्थित बाबा बैजनाथ मंदिर में हुआ। यह प्रेम प्रसंग पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना था, खासकर तब जब पीएसआई राजेश कुमार के परिवार ने शादी के लिए नकारात्मक रुख अपनाया। पिछले कुछ दिनों से दोनों परिवारों के बीच विवाद और दबाव बना हुआ था, लेकिन अंत में एसडीपीओ बेलहर प्रक्षेत्र, राजकिशोर कुमार की पहल पर स्थिति शांत हुई। पीएसआई के परिवार को समझाया गया और वे महिला कांस्टेबल से शादी करने के लिए राजी हो गए। सोमवार की रात, दोनों परिवारों की सहमति से बाबा बैजनाथ मंदिर में प्रेमी युगल ने एक-दूसरे के साथ विवाह बंधन में बंधकर जीवन की नई शुरुआत की। इस विवाह समारोह में दोनों थाना के कई पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी गवाह बने। बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि दोनों के बीच पिछले दो साल से प्रेम संबंध था, लेकिन पीएसआई के परिवार के असहमति के कारण कुछ समय के लिए शादी में रुकावट आई थी। अंततः, दोनों परिवारों के बीच समझौता हुआ और दोनों ने खुशी-खुशी विवाह कर लिया। यह एक सजीव उदाहरण है कि रिश्तों में समझदारी और संयम से मुश्किलें हल हो सकती हैं। इस मौके पर सभी पुलिस पदाधिकारियों ने नवविवाहित जोड़े को बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें