गुरु गोष्ठी में डीएम ने अपार एक ही आधार कार्ड बनाने के दिए सख्त निर्देश
पेज चार की लीडपेज चार की लीड अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड के सीएमएस हाई स्कूल शाहपुर में गुरुवार को गुरु गोष्ठी का

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर प्रखंड के सीएमएस हाई स्कूल शाहपुर में गुरुवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पूरे प्रखंड के प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे जबकि इस मौके पर डीएम अंशुल कुमार एवं डीईओ कुंदन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में डीएम ने स्कूलों में बनने वाले अपार कार्ड के संबंध में जानकारी ली। उन्हें जानकारी दी गई कि प्रखंड में सिर्फ 65 प्रतिशत ही अपार कार्ड बन सका है। रिपोर्ट सुनकर उन्होंने नाराजगी जताई तथा सभी हेडमास्टर को एक सप्ताह के अंदर मिशन मोड में अपार कार्ड एवं आधार कार्ड बनाने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस काम में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि जिन छात्र छात्राओं के आधार कार्ड में कोई त्रुटी है वह मेढियानाथ एवं डुमरामा हाई स्कूल में जाकर इसमें सुधार करवा सकते हैं। इस दौरान शिक्षकों ने अपने-अपने स्कूल में हो रही परेशानी को भी अधिकारियों के बीच साझा किया। विश्वासपुर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य नवीन कुमार ने बताया कि स्कूल में संवेदक द्वारा बोरिंग का काम अधूरा छोड़ दिया गया है जिससे पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है। इसके अलावा क्लासरूम की कमी, स्कूल में चहारदीवारी का नहीं होना तथा स्कूल की जमीन के अतिक्रमण का मामला सामने रखा। कस्तूरबा विद्यालय में रात में असामाजिक तत्वों के आने जाने की जानकारी दी गई। डीएम ने सभी समस्याओं को सुन कर उपस्थित अधिकारियों को इसके निदान का निर्देश दिया। जिस स्कूल में शौचालय एवं पेयजल की सुविधा नहीं है तथा जिन स्कूलों को अतिरिक्त कमरे की आवश्यकता है, उन स्कूलों की सूची बनाने का निर्देश दिया। डीएम ने सभी शिक्षकों को समय पर नियमित रूप से स्कूल आने तथा बच्चों को प्रतिदिन होमवर्क देने की भी बात कही साथ ही शिक्षकों को बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाने की भी बात कही। इस मौके पर इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्रा अजीजा फातिमा एवं छात्र सुमित कुमार को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व डीपीओ संजय कुमार यादव ने डीएम एवं डीईओ को अंग वस्त्र तथा फूल के पौधे देकर स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन बीआरपी संजय कुमार ने किया। इस मौके पर बीईओ राहुल कुमार, हेडमास्टर रेणु कुमारी, संजय चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।