पहलगाम हमले के विरोध में निकाली गई कैंडल मार्च
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में अमरपुर में लोगों ने कैंडल मार्च

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में अमरपुर में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च अमरपुर बस स्टैंड से निकल कर गोला चौक होते हुए सार्वजनिक पुस्तकालय के समीप पहुंचा। इस मौके पर कांग्रेस के वरीय नेता कामेश्वर साह ने कहा कि पूरा देश पहलगाम की घटना से आंदोलित है। देश में ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन का माहौल था लेकिन आतंकवादियों ने इस माहौल को समाप्त करने की कोशिश की है। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवादी संगठनों तथा इसके पीछे खड़े उनके सरपरस्तों को सजा देने की मांग की है। इस मौके पर श्रीनारायण शर्मा सलिल, जितेंद्र सिंह, दिग्विजय भगत, प्रदीप चतुर्वेदी, पप्पू साह, संजीव साह, प्रवीर कुमार, नितेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।