बाल विवाह के खिलाफ कटोरिया में चला विशेष अभियान
पेज चार की लीडपेज चार की लीड मुक्ति निकेतन ने नवगछिया में रुकवाई 13 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि।

कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। अक्षय तृतीया के मौके पर बुधवार को कटोरिया में बाल विवाह के खिलाफ एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। डीएम के निर्देश पर पुलिस प्रशासन और बाल संरक्षण इकाइयों द्वारा क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों, विवाह मंडपों, मैरेज हॉलों, धर्मशालाओं पर विशेष निगरानी रखी गई। प्रशासन को आशंका थी कि परंपरागत रूप से विवाह के लिए शुभ माने जाने वाले अक्षय तृतीया पर बाल विवाह कराने के प्रयास हो सकते हैं। इधर, कटोरिया की मुक्ति निकेतन संस्था और जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन एलायंस द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जिले के कई मंदिरों, मस्जिदों, चर्चों में जाकर धार्मिक गुरुओं एवं विद्यालयों में शिक्षकों एवं बच्चों को बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई गई और समाज में इसके दुष्परिणामों को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।
वहीं दूसरी ओर अक्षय तृतीया के अवसर पर जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन एलायंस को एक गुप्त सूचना मिली कि भागलपुर के नवगछिया क्षेत्र में एक 13 वर्षीय बालिका का विवाह होने जा रहा है। सूचना मिलते ही मुक्ति निकेतन की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन, भागलपुर के सहयोग से मौके पर हस्तक्षेप किया और बालिका को समय रहते बाल विवाह से बचा लिया। संस्था सचिव चिरंजीव कुमार सिंह ने बताया कि बाल विवाह न सिर्फ एक अपराध है, बल्कि बच्चों के जीवन, स्वास्थ्य और भविष्य के लिए भी गंभीर खतरा है। बताया कि यह अभियान बाल विवाह मुक्त भारत के राष्ट्रीय संकल्प का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य है कि वर्ष 2030 तक भारत को बाल विवाह से पूरी तरह मुक्त किया जाए। इसके लिए आवश्यक है कि समाज का हर वर्ग, गांव, शहर, समुदाय और व्यक्ति, इस मुहिम में सक्रिय रूप से भाग ले। संस्था सचिव ने बताया कि यदि किसी को भी बाल विवाह की सूचना मिले, तो वह तुरंत 1098 (बाल सहायता हेल्पलाइन) या 112 (पुलिस आपातकालीन नंबर) पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। एक छोटी सी सूचना किसी मासूम की पूरी जिंदगी को बचा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।