Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsWest Champaran Ranks Second in CMR Rice Supply in Bihar

सीएमआर चावल आपूर्ति में पश्चिमी चंपारण दूसरे स्थान पर

बेतिया में सीएमआर चावल की आपूर्ति में पश्चिम चंपारण जिला दूसरे स्थान पर है। यहां 1.14 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदारी हुई है, जिसमें से 72 फीसदी चावल की आपूर्ति हो चुकी है। चावल की गुणवत्ता सुनिश्चित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 19 April 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
सीएमआर चावल आपूर्ति में पश्चिमी चंपारण दूसरे स्थान पर

बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। सीएमआर चावल आपूर्ति में पश्चिम चंपारण जिला दूसरे स्थान पर है। जबकि किशनगंज प्रथम स्थान पर है। बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक सुमित कुमार ने बताया कि पश्चिम चंपारण जिले में लगभग 1.14 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदारी हुई है। जिसके विरुद्ध लगभग 77406 मेट्रिक टन सीएमआर चावल की आपूर्ति की जानी है। फिलहाल लगभग 55798 मेट्रिक टन सीएमआर चावल की आपूर्ति एसएफसी को हुआ है। धान खरीदारी के विरुद्ध 72 फीसदी सीएमआर चावल की आपूर्ति हो गई है। 15 जून तक शेष सीएमआर चावल की आपूर्ति पैक्सों एवं व्यापार मंडल के द्वारा की जानी है। गुणवत्तापूर्ण चावल आपूर्ति के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। पिछले वर्ष चावल की आपूर्ति मानक के अनुरूप नहीं थी इसको लेकर विभाग काफी सजग है। ताकि बेहतर चावल की उत्पादन हो सके। चावल की गुणवत्ता अच्छी नहीं होने के कारण पांच ट्रक चावल को वापस किया गया है। किसी भी सूरत में चावल के गुणवत्ता में समझौता नहीं किया जाएगा। घटिया चावल आपूर्ति की शिकायत पर संबंधित एजीएम पर कार्रवाई तय है। सभी मिलों को फोर्टीफाइड युक्त सीएमआर चावल आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए सभी केंद्रों पर क्वालिटी कंट्रोलर नियुक्त किया गया है। यहां जांच के बाद ही चावल की आपूर्ति ली जा रही है। गड़बड़ी पर चावल को लौटा दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें