Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsViolence Erupts Over Electricity Bill Collection in Kavalapur Village

बिल वसूली में मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल

मैनाटाड़ के कवलापुर गांव में बिजली बिल की वसूली करने गए बिजली कर्मियों के साथ मारपीट हुई। दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हुए। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटाड़ में किया गया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 25 Feb 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
बिल वसूली में मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल

मैनाटाड़। इनरवा थाना क्षेत्र के कवलापुर गांव में बिजली बिल की वसूली करने गये बिजली कर्मियों के साथ मारपीट की घटना घटी है। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के तरफ से आधा लोग घायल हो गये हंै। घायलों में एक पक्ष के इनरवा थाना क्षेत्र के कवलापुर गांव निवासी शिव शंकर कुमार, शिबू कुमार, रेखा देवी एवं तारकचंद्र दास हैं। वहीं दूसरे पक्ष के बिजली कर्मी बारवा परसौनी निवासी प्रमोद कुमार राम एवं सर्वजीत कुमार हैं। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटाड़ में किया गया। डॉक्टरों ने सभी की हालत खतरे से बाहर हैं। इधर, बिजली कर्मियोंने पुलिस से मामले की शिकायत की है। वहीं मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन में दोषी पाये जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें