महाकुम्भ के लिए ट्रेनों की कमी, गोरखपुर-बनारस से जा रहे श्रद्धालु
नरकटियागंज से प्रयाग महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु ट्रेनों की कमी के कारण बसों का सहारा ले रहे हैं। गोरखपुर के लिए नियमित बस सेवा नहीं होने से श्रद्धालुओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। केवल दो...
नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रयाग जाने के लिए ट्रेनों की कमी होने के कारण महाकुंभ जाने वाले अधिकांश श्रद्धालु सड़क मार्ग से जाने को विवश हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां से गोरखपुर के लिए नियमित बस सेवा नहीं होने से उन्हें गोरखपुर के लिए बस में सवार होना पड़ रहा है। बीते पांच फरवरी के बाद अब 19 को ट्रेन है। उधर, नरकटियागंज जंक्शन होकर ट्रेनों की कमी है। अनेक श्रद्धालुओं ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा है कि पश्चिम चंपारण जिले से महाकुंभ मेला में जाने के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। ट्रेनों की कमी से श्रद्धालुओं को नरकटियागंज से गोरखपुर और वहां से ट्रेन अथवा बस से प्रयाग की यात्रा करनी पड़ रही है। इससे भेड़-बकरियों की तरह ठूंस कर वहां से प्रयाग जा रहे हैं। श्रद्धालुओं ने बताया कि नरकटियागंज जंक्शन होकर बनारस व प्रयाग के लिए एकमात्र बापूधाम सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन पूर्व में होता था। किंतु अभी कोहरा का हवाला देते हुए उसे रद्द कर दिया गया है। इधर, रेल प्रशासन द्वारा मुजफ्फरपुर और झूंसी के बीच कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। किंतु श्रद्धालुओं को इससे कोई विशेष लाभ नहीं मिल रहा है। लोगों का कहना है कि दो महीने में पंद्रह दिन के अंतराल पर सिर्फ चार ट्रिप कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन फरवरी महीने में सिर्फ दो दिन चलेगी। पिछले 5 फरवरी को यह ट्रेन नरकटियागंज होते हुए झूंसी गई थी और फिर 19 फरवरी को नरकटियागंज जंक्शन होते हुए जाएगी। श्रद्धालुओं का कहना है कि सीधी ट्रेन की कमी से इधर के बहुत सारे श्रद्धालु अधिक भाड़ा देकर निजी सवारी से कुंभ मेला जाने को मजबूर हैं। इसमें बहुत ज्यादा रुपए खर्च हो जा रहे हैं।
कुम्भ जाने के लिए बसों का सहारा ले रहे श्रद्धालु
नरकटियागंज। प्रयाग महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालु बस का भी सहारा ले रहे हैं।ताकि संगम स्नान का लाभ उन्हें मिल सके।श्रद्धालुओं ने बताया कि नरकटियागंज से दो दिन के अंतराल पर प्रयाग के लिए बस जा रही है।सभी बस गोरखपुर से मंगाई जा रही है और यात्री बस से कुम्भ को रवाना हो रहे है। श्रद्धालु मोहन लाल,अर्जुन कुमार,मनीष जायसवाल, राहुल जायसवाल आदि ने बताया कि कुम्भ में जाने के लिए बस सबसे सुलभ है।इससे कुम्भ के अलावे अनेक तीर्थो का लाभ मिल रहा है।उन्होंने बताया कि उन्होंने बस से ही कुंभ स्नान का लाभ लिया है।बता दे कि नरकटियागंज से दो दिन के अंतराल पर यात्री बस कुम्भ के लिए रवाना हो रही है। बस की बुकिंग फोन पर की जा रही है।
दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने से परेशान रहे रेल यात्री
नरकटियागंज। नरकटियागंज जंक्शन से चलने वाली दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें बुधवार को रद्द रही। रेल अधिकारियों ने बताया कि नरकटियागंज से गौनाहा के बीच चलने वाली 63361 एवं 63362 पैसेंजर ट्रेन बुधवार को रद्द रही। नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी संख्या 63342 भी रद्द रही। छोटे स्टेशनों के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। समस्तीपुर से इंटरसिटी का रैक नहीं आने के कारण इसी गाड़ी को इंटरसिटी रैक में तब्दील करके परिचालन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।