Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTempers Flare at Indo-Nepal Border as Tempo Drivers Protest Against APF Regulations

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर चालकों का हंगामा

मैनाटाड़/इनरवा में, नेपाली एपीएफ द्वारा मरीज ले जा रहे टेंपो को लौटाने से नाराज ड्राइवरों और ग्रामीणों ने हंगामा किया। उन्होंने नेपाल से आने वाले वाहनों को घंटों रोका, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 16 Feb 2025 11:23 PM
share Share
Follow Us on
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर चालकों का हंगामा

मैनाटाड़/इनरवा,एप्र/एसं। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सीमावर्ती इनरवा बजार में टेंपो चालक समेत ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। वे नेपाली क्षेत्र एपीएफ की ओर से मरीज ले जा रहे टेंपो को लौटाने से नाराज थे। नाराज टेंपो चालकों ने नेपाल से आने वाले वाहनों को इनरवा में घंटों रोके रखा। इससे वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। इनरवा थानाध्यक्ष जयकुमार ने बताया कि मैंने इस संबंध में नेपाली एपीएफ से संपर्क किया है। उनकी ओर से बताया गया है कि वरीय अधिकारी फिलहाल नहीं हैं। उनके आने पर समस्या का समाधान किया जाएगा। तत्काल भारतीय क्षेत्र के वाहन भारतीय नेपाली क्षेत्र के नेपाल में ही रहेंगे। जानकारी के अनुसार इनरवा बाजार से मरीज को लेकर इलाज कराने के लिए टेंपो चालक नेजामुद्दीन मंसूरी नेपाल जा रहे थे। बॉर्डर पार करने के बाद नेपाल के दशौता पहुंचने पर नेपाली एपीएफ ने उन्हें रोक दिया। कहा कि मरीज को यहां से छोड़ दीजिए और आप टेंपो लेकर भारतीय क्षेत्र में लौट जाइए। इससे आगे आप टेंपो लेकर नेपाली क्षेत्र में आगे नहीं जा सकते हैं। इसके बाद चालक टेंपो लेकर भारतीय क्षेत्र में लौट आया। यहां उसने अन्य टेंपो चालकों को यह बात बताई। इसके बाद टेंपो चालक समेत आसपास के लोग आक्रोशित हो गये। नेपाल से आने वाले वाहनों को इनरवा में उनलोगों ने रोक दिया। इसके साथ ही हंगामा शुरू कर दिया। घंटों वाहनों को रोकने से लोगों की परेशानी बढ़ गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 112 मोबाइल पुलिस टीम इनरवा की पुलिस टीम ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराया। बता दें कि 15 दिन पहले भी टेंपो चालकों व ग्रामीणों ने नेपाली बस को रोकर घंटों हंगामा किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें