Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsSSB and Police Seize Banned Cough Syrup Bottles at Indo-Nepal Border Market Two Arrested

इनरवा में छापेमारी में प्रतिबंधित दवा जब्त

एसएसबी और इनरवा पुलिस ने इंडो-नेपाल सीमा पर इनरवा बाजार में छापेमारी कर प्रतिबंधित कफ सिरप की 147 बोतलें बरामद की हैं। एक धंधेबाज और एक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 13 Feb 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
इनरवा में छापेमारी में प्रतिबंधित दवा जब्त

मैनाटाड़/इनरवा, एप्र/एंस। एसएसबी व इनरवा थाने की पुलिस ने इंडो-नेपाल बॉर्डर के इनरवा बाजार में छापेमारी कर प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें बरामद की है। मामले में एक धंधेबाज व एक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर सरफराज अहमद व इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया कि खमिहा गांव से दक्षिण हाइवे पर मंगलवार की देर शाम वाहन जांच के दौरान नेपाल के परसा जिले के अलउ निवासी नूर आलम को पकड़ा गया। उसके पास से प्रतिबंधित कफसिरप की सौ बोतलें बरामद की गईं। उसकी निशानदेही पर बुधवार सुबह में इनरवा बाजार स्थित ओमनाथ आर्य की दुकान में छापेमारी की गई। यहां 47 बोतल कफसिरप बरामद किया गया। पुलिस ने मामले में धंधेबाज के साथ दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया। मामले में थानाध्यक्ष के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। गिरफ्तार दोनों धंधेबाज व दुकानदार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इधर, छापेमारी की भनक लगते ही बॉर्डर स्थित दवा की दुकानों के शटर तत्कार गिर गये। एसपी डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर पुलिस मंगलवार की शाम खमिहा गांव के पास हाइवे पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक से नेपाल की ओर जाने का प्रयास करते दिखा। जांच में उसकी पीठ पर रखे बैग से सौ प्रतिबंधित कफसिरप बरामद हुए। उससे कड़ाई से पूछताछ की, तब उसने बताया कि दवा इनरवा बाजार स्थित एक दुकान से खरीदी है। बुधवार सुबह में इंस्पेक्टर सरफराज अहमद, थानाध्यक्ष जयकुमार, एसएसबी अधिकारी इनरवा बाजार छापेमारी के लिए पहुंचे। यहां ओमनाथ आर्य की दुकान में अधिकारियों के पहुंचते ही बाजार में हड़कंप मच गई। दवा दुकान के शटर गिरने लगे। इधर, पुलिस ने ओमनाथ की दुकान में जांच की तो 47 बोतल प्रतिबंधित कफसिरफ बरामद हुई। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें