Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsSpecial Trains for Kumbh Mela from Narkatiaganj February 21-25

नरकटियागंज से कुंभ के लिए पांच दिन ट्रेन

प्रयागराज में महाकुंभ मेला के लिए पश्चिम चंपारण जिले से श्रद्धालुओं के लिए नरकटियागंज जंक्शन से विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें 21 से 25 फरवरी तक प्रतिदिन शाम चार बजे चलेंगी। ट्रेन का मार्ग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 15 Feb 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
नरकटियागंज से कुंभ के लिए पांच दिन ट्रेन

नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला में पश्चिम चंपारण जिले से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। रेल प्रशासन द्वारा महाकुंभ मेला के लिए नरकटियागंज जंक्शन से स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम वाणिज्य द्वारा जारी एक पत्र में दी गई है। पत्र में बताया गया है कि कुंभ स्पेशल ट्रेन 21 से 25 फरवरी तक प्रतिदिन नरकटियागंज जंक्शन से शाम चार बजे खुलेगी। इस प्रकार कुंभ स्पेशल ट्रेन लगातार पांच दिन चलेगी। रेल अधिकारियों ने बताया कि कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा,वाराणसी होते हुए प्रयागराज तक किया जाएगा। पत्र में बताया गया है कि ऐसी संभावना है कि 21 से 25 फरवरी के बीच श्रद्धालुओं की भारी भीड़ महाकुंभ में जा सकती है। इसी को लेकर महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है। शीघ्र मिलेगी ट्रेनों के नंबर व बोगियों की जानकारी : डीआरएम वाणिज्य के पत्र में ट्रेन का नंबर और बोगियों की संख्या के संबंध में कोई खुलासा नहीं किया गया है। साथ ही महाकुंभ मेला से लौटने के लिए स्पेशल ट्रेन की जानकारी नहीं दी गई है। इस संबंध में समस्तीपुर के रेल अधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की विस्तृत सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही महाकुंभ मेला से लौटने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेनों की सूचना दी जाएगी। गौरतलब है कि नरकटियागंज से पहली बार लम्बी दूरी की स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू हो रहा है। इसके पूर्व नरकटियागंज से पैसेंजर व इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन होता रहा है। वहीं रेल प्रशासन द्वारा रक्सौल से भी प्रतिदिन दो महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेनें सीतामढ़ी, दरभंगा,समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर व हाजीपुर होकर चलेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें