Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsSP Reviews Cases of Robbery Dacoity and POCSO Act with Police Station Heads

कांडों का हर हाल में करें त्वरित निष्पादन:एसपी

बगहा में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने लूट, डकैती और पोक्सो एक्ट के मामलों की समीक्षा की। उन्होंने लंबित मामलों के निष्पादन के लिए निर्देश दिए और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी करने का आदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 27 April 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
कांडों का हर हाल में करें त्वरित निष्पादन:एसपी

बगहा, नगर प्रतिनिधि। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने थानाध्यक्षों के साथ लूट, डकैती व पोक्सो एक्ट के मामले की समीक्षा की। इस दौरान एसपी ने कांडों के अनुसंधान कर्ताओ को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए लंबित मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया। मामलों में त्वरित जांच पड़ताल करते हुए केस में नामजद अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए केश का डिस्पोजल करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्तों गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करें। यदि इसके बावजूद सफलता नहीं मिलने पर अभियुक्तों के विरुद्ध इश्तेहार, कुर्की, जप्ती वारंटों को जारी कर उन्हें गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया। ताकि समय से कांडों का डिस्पोजल किया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता बरतने पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रहे जिसको लेकर थानाध्यक्ष को नियमित गश्त करने का निर्देश दिया। इसके अलावा शनिवार की देर शाम एसपी ने नगर थाने में बने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान नगर में संचालित सीसीटीवी कैमरे की जांच कर पुलिस पदाधिकारी को कंट्रोल रूम पर लगातार नजर बनाए रखने का निर्देश दिया। मौके पर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें