सरिसवा में बिजली की चपेट में आने से 7 मजदूर जख्मी
बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के सरिसवा पंचायत में शनिवार को पंचायत सरकार भवन के निर्माण के दौरान 7 मजदूर बिजली की चपेट में आ गए। सभी मजदूरों का इलाज निजी क्लीनिक में किया गया और सभी खतरे से बाहर...

बेतिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के सरिसवा पंचायत में शनिवार को पंचायत सरकार भवन के निर्माण के दौरान 7 मजदूर बिजली की चपेट में आकर जख्मी हो गए। मजदूरों का इलाज निजी स्तर पर कराया गया , सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। घायल मजदूर बनकट मुसहरी और बनकट नुनियार के रहने वाले हैं। घायलों में अखिलेश साह, धनई महतो, बिपिन महतो, बागड साह, मुस्लिम मियां, हीरालाल साह और सूकट माझी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार पंचायत सरकार भवन में ढलाई का काम चल रहा था।जिसमें मशीन को बिजली तार से जोड़ा गया था। इसी दौरान मशीन में करंट आ गया।जिसे 7 मजदूर को बिजली का झटका लग गया।जिसे कार्यस्थल पर अफरा तफरी मच गया।आनन फानन में जख्मी मजदूरों को सरिसवा निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया। जख्मी मजदूरों के परिजन दौड़े सरिसवा बाजार के निजी नर्सिंग होम में सभी जख्मी मजदूरों का घर स्थानीय पंचायत बनकट मुसहरी और भरवलिया गांव की रहने वाले हैं । जो सभी खतरे से बाहर बताया गया है। कुछ लोगों का कहना है की दो-तीन लोगों को गंभीर स्थिति में बेतिया भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।