Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsRenovation of Betia Raj s Queen Residence and Court Approved for 1 36 Crore

राज कचहरी व रानी निवास की बदलेगी सूरत : डीएम

बेतिया राज के रानी निवास और राज कचहरी का जीर्णोद्धार 1 करोड़ 36 लाख की लागत से किया जाएगा। राजस्व परिषद के अध्यक्ष के के पाठक ने मंजूरी दी है। डीएम दिनेश कुमार राय ने निरीक्षण के दौरान बताया कि इन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 23 Feb 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
राज कचहरी व रानी निवास की बदलेगी सूरत : डीएम

बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बेतिया राज के रानी निवास और राज कचहरी का जीर्णोद्धार किया जायेगा। इसके लिए राजस्व पर्षद के अध्यक्ष के के पाठक ने मंजूरी दे दी है। अध्यक्ष की मंजूरी के बाद रविवार को डीएम दिनेश कुमार राय ने बेतिया राज परिसर स्थित राजकचहरी और रानी के निवास का निरीक्षण किया। दोनों का जीर्णोद्धार 1 करोड़ 36 लाख की लागत से किया जायेगा। निरीक्षण के बाद डीएम ने बताया है बेतिया राज की परिसम्पति अब बिहार सरकार की हो गई है। राज ड्योढी स्थित राज कचहरी और रानी निवास में अधिकारी रह सकें और कार्यों का सुचारू रूप से निष्पादन कर सकें इसको लेकर जीर्णोद्धार किया जायेगा। इसकी प्राक्कलन राशि की स्वीकृति मिल गईं है। अब टेंडर होना है। डीएम श्री राय ने बताया है राज कचहरी और रानी निवास ही जर्जर हालत में पहुंच गए हैं। लेकिन जीर्णोद्धार के बाद ये बहुत अब सुंदर लुक में नजर आएंगे । अभी इन भवनों में क्या कमियां है उसका निरीक्षण किया गया है। इन सभी कमियों को दूर कर जल्दी एक सुंदर भवन बन कर तैयार हो जाएगा। गौरतलब है कि बेतिया राज की संपत्ति व धरोहर को लेकर सरकार पूरी तरह से सजग है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें