Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsRelief for Ration Beneficiaries Facial E-KYC Implemented Amid Fingerprint Issues

फिंगर नहीं कर रहा काम तो फेस से मिलेगा अनाज

नरकटियागंज में लाभुकों के लिए राहत की खबर है। अब फिंगर प्रिंट स्कैन न होने पर भी उन्हें अनाज मिलेगा। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने फेशियल ई केवाईसी की व्यवस्था लागू की है। एमओ अमरेंद्र कुमार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 23 Feb 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
फिंगर नहीं कर रहा काम तो फेस से मिलेगा अनाज

नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। पॉस मशीन पर बायोमैट्रिक के दौरान फिंगर प्रिंट स्कैन नहीं होने के चलते अनाज से वंचित होने वाले लाभुकों के लिए यह राहत की खबर है। अब फिंगर प्रिंट काम नहीं करने के बावजूद भी लाभुकों को अनाज मिलेगा। विभाग ने ऐसे लाभुकों के लिए फेशियल ई केवाईसी यानी फेस स्कैन की व्यवस्था लागू कर दी है। यह जानकारी एमओ अमरेंद्र कुमार ने दी है। श्री कुमार ने बताया कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की तरफ से एक निर्देश जारी किया गया है। जिसमे बताया गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी राशन लाभुकों का जनवितरण दुकानदार के द्वारा पॉस मशीन के माध्यम से हाथ के अंगुलियो एवं आइरिश स्कैनर के माध्यम से ई केवाईसी कार्य किया जा रहा है। लेकिन बच्चों एवं बुजुर्गों के फिंगर ई केवाईसी के दौरान काम नहीं करने के चलते ई केवाईसी कार्य प्रभावित है। लेकिन अब मोबाइल एप्प के माध्यम से फेशियल इकेवाईसी करने की सुविधा जारी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें