Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPolice Seizes Property of Fugitive Sanjay Patel in Sukhanabhavani Pur

कंगली में महिला से मारपीट के फरार आरोपी के घर की हुई कुर्की-जब्ती

सिकटा के सुगहांभवानीपुर में पुलिस ने फरार आरोपी संजय पटेल के घर कुर्की-जब्ती की। संजय पटेल ने 2020 में एक महिला पर हमला किया था और न्यायालय में समर्पण नहीं किया। पुलिस ने उसके घर का ताला तोड़कर सामान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 23 Feb 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
कंगली में महिला से मारपीट के फरार आरोपी के घर की हुई कुर्की-जब्ती

सिकटा,एक संवाददाता। कंगली थाने के सुगहांभवानीपुर में पुलिस ने फरार आरोपी के घर कुर्की-जब्ती की। फरार आरोपी काशी पटेल के पुत्र संजय पटेल के घर में बाहर से लगे ताले को बतौर दंडाधिकारी सह सीओ प्रिया आर्याणी की मौजूदगी में तोड़कर समान को जब्त कर थाने लाई। थानाध्यक्ष मोहम्मद लाडले ने बताया कि वर्ष-2020 में आरोपी समेत अन्य लोगों ने मारपीट कर एक महिला को गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया था। महिला के शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। संजय पटेल समेत अन्य लोगों को आरोपित किया गया था। घटना के बाद सभी आरोपी जमानत न्यायालय से ले लिये लेकिन संजय पटेल कानून को नजरअंदाज करते हुए घर में ताला बंद कर फरार हो गया था। लम्बे समय के बाद भी उसने न्यायालय में समर्पण नहीं कर सका और पुलिस ही उसे गिरफ्तार नहीं कर सका।अभी तक उसका आता पता नही है।अंतत: न्यायालय ने इसके विरूद्ध कुर्की-जप्ती का वारंट निर्गत किया था।दंडाधिकारी सह सीओ प्रिया आर्याणी के समक्ष आरोपी के घर का ताला तोड़कर उसके घर में गए समानों को जब्त किया गया है। इस कार्रवाई में कंगली थाने के एसआई मिथिलेश वर्मा,प्रेम कुमार, सोहैब खां समेत दर्जनों महिला-पुरुष सुरक्षाबलों की तैनाते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें