Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPolice Rescue 16 Girls from Orchestras in Bihar 10 Arrested for Human Trafficking

ऑर्केस्ट्रा से 16 लड़कियां मुक्त, 15 हजार में दो बेटियों को मां ने ही बेचा

बेतिया में पुलिस ने छापेमारी कर 16 लड़कियों को मुक्त कराया और 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें से दो लड़कियों को उनकी मां ने 15 हजार में ऑर्केस्ट्रा संचालक को बेचा था। कई लड़कियों का यौन शोषण हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 21 Feb 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
ऑर्केस्ट्रा से 16 लड़कियां मुक्त,  15 हजार में दो बेटियों को मां ने ही बेचा

बेतिया, एक संवाददाता। बैरिया, नौतन व जगदीशपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार अलसुबह तीन बजे पुलिस ने छापेमारी कर 16 लड़कियों को मुक्त करा लिया। इस दौरान 10 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मुक्त लड़कियों में दो को उसकी मां ने ही ऑर्केस्ट्रा संचालक को 15 हजार में बेच दिया था। यौन शोषण से गर्भवती होने पर एक किशोरी का एक वर्ष पूर्व ऑर्केस्ट्रा संचालक ने गर्भपात करा दिया। वह किशोरी फिर एक माह की गर्भवती है। एसडीपीओ विवेकदीप ने बताया कि चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय के निर्देश पर छापेमारी की गई है। मुक्ति फाउंडेशन की ओर से उन्हें लड़कियों से जबरन ऑर्केस्ट्रा में काम कराने की शिकायत मिली थी। महिला थानाध्यक्ष के बयान पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि मुक्त लड़कियों में अधिकतर किशोरी हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, शिकायत के बाद डीआईजी ने एसडीपीओ विवेकदीप के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। पुलिस ने राष्ट्रीय बाल आयोग की टीम के साथ शुक्रवार भोर तीन बजे टीम बैरिया, नौतन और जगदीशपुर पहुंची। पहले बैरिया, इसके बाद नौतन व इसके बाद जगदीशपुर में छापेमारी की गई। इस दौरान 16 लड़कियों को मुक्त कराया गया। 10 युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मिशन मुक्ति फाउंडेशन के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय बाल आयोग की ओर से बेतिया एसपी को पत्र भेजा गया था। इसमें नाबालिग से देह व्यापार व अश्लील कार्य कराये जाने की बात कही थी। एडीजी, पटना व चंपारण रेंज के डीआईजी के आदेश पर छापेमारी की गई है। मुक्त 14 लड़कियां पश्चिम बंगाल के 24 परगना व 26 परगना की हैं। दो लड़कियां नेपाल की हैं। मुक्त लड़कियों में दो बहनें भी शामिल हैं जिन्हें मां ने ही ऑर्केस्ट्रा संचालक को बेच दिया था। मां ने एक को पांच हजार व दूसरी को 10 हजार रुपये में बेचा था। छापेमारी में पुलिस उपाधीक्षक सपना रानी, महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी, प्रशिक्षु दारोगा खुश्बू कुमारी, कुमारी पार्वती यादव, अंजना कुमारी, दारोगा विकास कुमार साह, मनीष बंसल आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें