Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsPolice Crackdown on Alcohol Smugglers in Jagdishpur Major Seizures Made

जगदीशपुर में भारी मात्रा में शराब बरामद

जगदीशपुर में पुलिस ने शराब के खिलाफ विशेष टीम गठित कर छापेमारी की। अभियान के दौरान भारी मात्रा में शराब और एक बाइक जब्त की गई। धंधेबाज पुलिस को देखकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 21 Feb 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
जगदीशपुर में भारी मात्रा में शराब बरामद

जगदीशपुर। शराब के खिलाफ पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर लगातार अभियान चलाकर छापेमारी कर रही है ताकि शराब व इसके धंधेबाजो पर नकेल कसी जा सके। अभियान के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा मे शराब जप्त की है। साथ ही शराब धंधा मे प्रयुक्त बाइक को भी जप्त किया गया है। वही पुलिस को पीछा करते देख धंधेबाज शराब लदी बाइक छोड़ फरार हो गया। थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि फरार धंधेबाज को चिन्हित कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। जगदीशपुर मंगलपुर रोड मे झखरा के समीप पुलिस गश्त लगा रही थी। तभी पुलिस की गाड़ी देख एक बाइक सवार तेज भागने लगा। संदिग्ध होने के आधार पर पुलिस ने पीछा की।पुलिस को पीछा करते देख धंधेबाज झखरा के समीप रोड किनारे बाइक खड़ी कर नदी के तरफ भाग निकला।शराब लदी बाइक थाना लाकर जांच की गई तो 45 पीस विदेशी शराब जप्त की गई।इस संदर्भ मे एफआईआर दर्ज कर फरार धंधेबाज को चिन्हित करने की प्रक्रिया की जा रही है।जल्द ही फरार शराब धंधेबाज को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।इस अभियान मे दारोगा उमेश कुमार,रणविजय सिंह व पुलिस बल शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें