Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsNHAI Plans Changes to Unsafe Junction at Bettiah Bihar

पटना-बेतिया, यूपी-बेतिया संग एनएच-727 का जंक्शन बदलेगा

बेतिया में पटना-बेतिया, यूपी-बेतिया और मोतिहारी-बेतिया एनएच के जंक्शन में बदलाव होगा। एनएचएआई ने इसे असुरक्षित माना है और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को पत्र भेजा है। अधिकारियों के बीच बैठक होगी ताकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSun, 23 Feb 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
पटना-बेतिया, यूपी-बेतिया संग एनएच-727 का जंक्शन बदलेगा

बेतिया। पटना-बेतिया, यूपी-बेतिया व मोतिहारी-बेतिया एनएच के जंक्शन (मिलान स्थल) में बदलाव किया जाएगा। एनएचएआई ने जंक्शन को सुरक्षित नहीं माना है। इसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के मोतिहारी कार्य प्रमंडल के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजा है। बता दें कि पटना-बेतिया व यूपी-बेतिया फोरलेन व मोतिहारी-बेतिया सड़क चनपटिया अंचल के गुरवलिया विश्वास में मिल रही है। यहां पर जंक्शन का निर्माण कराया जाना है, लेकिन पूर्व से तय जंक्शन असुरक्षित है। इसको लेकर उसमें बदलाव की बात कही गई है। इसको लेकर एनएचएआई व पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के बीच हाई प्रोफाइल बैठक होगी। गौरतलब है कि प्रस्तावित व निर्माणाधीन पटना-बेतिया को एनएच 139 डब्ल्यू, प्रस्तावित यूपी-बेतिया को एनएच 727 एए का नाम दिया गया है। दोनों बड़ी सड़कें भारत माला परियोजना के तहत बन रही है। वहीं मोतिहारी-बेतिया को एनएच 727 से जाना जाता है। इनका मिलान स्थल चनपटिया अंचल के गुरुवालिया विश्वास में होना है। लेकिन यहां बनने वाले इंटरचेंज (मिलान स्थल) को एनएचएआई ने सुरक्षित नहीं माना है। जिसको लेकर इस विभाग ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को पत्र भेजा है। पटना-बेतिया व यूपी-बेतिया का जंक्शन सुरक्षित था, लेकिन अब तीसरी सड़क वहीं मिलने से परेशानी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें