Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsNew Passenger Train Launched on Narkatiaganj-Gaunaha Route

गौनाहा रेलखंड पर दूसरी जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू

नरकटियागंज-गौनाहा रेलखंड पर रविवार से दूसरी जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है। आदिवासी क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की। ट्रेन नरकटियागंज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार से रवाना हुई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 17 Feb 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
गौनाहा रेलखंड पर दूसरी जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू

नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। नरकटियागंज-गौनाहा रेलखंड पर रविवार से दूसरी जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है। इस रेलखंड पर दोपहर में एक जोड़ी सवारी गाड़ी की सुविधा उपलब्ध होने पर आदिवासी बहुल क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है। नरकटियागंज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार से यह नई ट्रेन रवाना हुई। मौके पर स्टेशन अधीक्षक बीरेंद्र सिंह, यातायात निरीक्षक मोहम्मद कलीम, मुख्य क्रू लॉबी नियंत्रक शंभू साह, सीएलआई अजय कुमार सोनी आदि ने हरी झंडी दिखा कर 05502 पैसेंजर ट्रेन को गौनाहा के लिए रवाना किया। हालांकि पहले ही दिन करीब 1.18 घंटे देरी से इस ट्रेन की रवानगी हुई। गौरतलब है कि केंद्रीय कोयला व खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे की पहल पर रेलवे बोर्ड की ओर से इस ट्रेन के परिचालन की अनुमति मिली है। प्रथम चरण में आगामी 30 अप्रैल तक इस पैसेंजर ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इस दौरान यह ट्रेन कुल 77 फेरे लगाएगी। रेल अधिकारियों ने बताया कि रेल यात्रियों की संख्या बढ़ने पर यह ट्रेन रेगुलर भी हो सकती है। इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से नरकटियागंज-गौनाहा रेलखंड पर अब दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध हो गई है।जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। मौके पर जहांगीर आलम, लोको पायलट महमूद आलम, सीनियर टीएनसी मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें